कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर के अनुमोदन पर राज्य बीमारी सहायता निधि अंतर्गत जिले के 12 मरीजों की चिकित्सा हेतु 10 लाख 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार योजनांतर्गत ग्राम पंूजी निवासी हर्षित रंजीत मंडल को कैंसर स्टमक की चिकित्सा के लिये 50 हजार, सिलपटी निवासी दुलीचंद अयोध्या को कैंसर यूरिनरी ब्लेडर की चिकित्सा के लिये 75 हजार, कुप्पा निवासी अर्चना रामशंकर गोहे को ह्रदय रोग चिकित्सा हेतु 90 हजार, देशावाड़ी निवासी सुमीत हरिओम हनोते, बरखेड़ निवासी यश पिता संतोष सूर्यवंशी, गोराखार निवासी अनामिका रामदयाल पंडोले, बैतूल बाजार निवासी आकाश सुनील प्रजापति, सेहरा निवासी लक्की प्रहलाद एवं भोगीतेढ़ा निवासी पुनीत दीनदयाल को हृदय रोग चिकित्सा हेतु एक-एक लाख, टेमनी निवासी शिवकिशोर सायबू को कैंसर सरकोमा की चिकित्सा हेतु एक लाख, हिड़ली निवासी मयूर संतोष को कैंसर मेक्झिला की चिकित्सा के लिये 50 हजार तथा आष्टी निवासी बिरजा जंगल को कैंसर ओरल केविटी की चिकित्सा के लिये 50 हजार की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
यह सहायता रोगी को न दी जाकर संबंधित चिकित्सा संस्था के नाम से दी गई है।
समा. क्रमांक/45/930/11/2012