बैतूल। मप्र शिक्षक संघ बैतूल के जिला अध्यक्ष अशोक बोरखड़े के नेतृत्व में गठित प्रतिनिधि मंडल द्वारा भोपाल में आदिवासी विकास के पदाधिकारियों से मुलाकात एवं ज्ञापन देकर अपनी लंबित मांगों के निराकरण की बात रखी। जिस तारतम्य में आयुक्त आजाकवि उमाकांत राव से नियमानुसार पदोन्नति को लेकर बिंदुवार ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर श्री राव ने शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया। अपर संचालक संजय वाष्र्णेय ने बताया कि सेवा शर्तो में संशोधन संबंधी फाईल शासन को भेजी जा चुकी है। प्रमुख सचिव प्रेमचंद मीणा ने उपसचिव आजाकवि संजीव श्रीवास्तव को निर्देशित किया है कि तीन दिनों में सेवा शर्तो में संशोधन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करें जिस पर श्री श्रीवास्तव ने आरटीई के नियमों के तहत त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। मुख्य मंत्री के मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव से भी प्रतिनिधि मंडल ने पदोन्नति एवं पदनाम वेतनमान अनुसार देने की मांग रखी गई। मुख्य सचिव ने मांगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। संघ द्वारा गठित प्रतिनिधि मंडल में दिलीप गीते, आनंद साहू, राजेश सूर्यवंशी, प्रधुम्न सरसोदे आदि ने सहायक शिक्षकों की मांगों पर त्वरित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा। संघ जिला सचिव आनंद साहू ने बताया कि मांगों के निराकरण नहीं होने की दशा में आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
क्या हैं मांगे
सहायक शिक्षकों की लम्बित पदोन्नति शीघ्र की जावे।
आरटीई के तहत प्राप्त पदों पर नियमानुसार विषयवार पदोन्नति दी जावे।
सहायक शिक्षकों को उच्चश्रेणी शिक्षक पद पर पदोन्नति नियमानुसार शीघ्र की जावे।
वेतनमान अनुरूप पदनाम दिया जावे