बैतूल। ईद के दिन 9 अगस्त को आल इंडिया में रिलीज होने वाली प्रसिद्ध बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चैन्नई एक्सप्रेसÓ बैतूल वासियों को आज गुरूवार 8 अगस्त को ही देखने को मिल जायेगी। उक्त फिल्म का प्रदर्शन आज गुरूवार को एसएस सिनेप्लेक्स बैतूल में सायं छह एवं रात्रि 9 बजे दो शो में किया जायेगा।
कांतिशिवा-शिवाशक्ति के संचालक युवा उद्योगपति विवेक मालवीय ने बताया कि ‘पेड प्रिव्यू शोÓ के तहत मेट्रो सिटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ऑल इंडिया रिलीज होने के एक दिन पूर्व ‘चैन्नई एक्सप्रेसÓ फिल्म रिलीज की जा रही। श्री मालवीय ने बताया कि यह सौभाग्य बैतूल जिले को भी मिला है। आज गुरूवार को एसएस सिनेप्लेक्स बैतूल में सायं 6 बजे एवं रात्रि 9 बजे दो शो में चैन्नई एक्सप्रेस प्रदर्शित होगी। यह फिल्म मध्यप्रदेश के चुनिंदा शहरो में एक दिन पहले ‘पेड प्रिव्यू शोÓ के तहत दिखाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध डायरेक्टर रोहित शेट्टी कृत ‘चैन्नई एक्सप्रेसÓ फिल्म में शाहरूख खान एवं दीपिका पादुकोण ने अदाकारी की है। जिसकी रिलीजिंग डेट 9 अगस्त है। शाहरूख खान इस फिल्म के प्रमोशन के लिए देश भर में घूमे है और रोहित शेट्टी ने भी इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी है। विवेक मालवीय ने बताया कि आज 8 अगस्त को दिखाए जाने वाले दो शो के लिए भी एडवांस बुकिंग की जा रही है। श्री मालवीय ने बताया कि इस फिल्म का प्रदर्शन विश्वस्तरीय टेक्नालॉजी के क्रिस्टी कंपनी के टू के प्रोजेक्टर से किया जाएगा।