10 शिक्षकों को मिलेगा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान
बैतूल। लायंस क्लब बैतूल सिटी के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिले के सामाजिक, साहित्यिक,सांस्कृतिक, खेलकूद व शिक्षा के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए जिले के बैतूल, आमला, मुलताई, सारणी, घोड़ाडोंगरी, भैंबैतूल। विश्व हिन्दु परिषद के हिन्दु हेल्प लाइन बैतूल के तत्वाधान में दधिची दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर 11 अगस्त दिन रविवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रात: 10 से 1 बजे तक किया जाएगा। हिन्दु हेल्प लाइन के जिला संयोजक गोपाल साहू ने बताया कि दधिची दिवस पर हेल्प लाइन के माध्यम से पूरे भारत में इस दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हिन्दु हेल्प लाइन के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि रक्तदान के पश्चात रक्तदाता में कोई कमजोरी नहीं आती वरन उर्जा का संचार होता है। रक्तदान में केवल 5 से 10 मिनट का समय लगता है। प्रत्येक मनुष्य के शरीर में लगभग 5 से 7 लीटर रक्त होता है। रक्तदान में मात्र 350 मिलीलीटर रक्त ही निकाली जाता है जो 24 घंटे में पुन: बन जाता है। विहिप जिला मंत्री महेन्द्र साहू ने बताया कि मानव रक्त की पूर्ति मानव रक्त से ही संभव है। ईश्वर जीवन प्रदान करता है किन्तु रक्तदाता भी किसी मरणासन्न व्यक्ति को पुनर्जीवन देता हे। अत: रक्तदान को प्राणदान महादान कहा जाना सुसंगत है। विहिप के जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय ने विश्व हिन्दु परिषद के सभी आयामो से इस पुनित कार्य में रक्तदान करने का आग्रह किया है। सदेही क्षेत्र के शिक्षकों को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाएगा। लायंस क्लब बैतूल सिटी के अध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ला ने बताया कि इस शिक्षक सम्मान समारोह के लिए शिक्षकगण अपना बायोडाटा 25 अगस्त तक क्लब के पदाधिकारी जितेन्द्र कपूर, परमजीत सिंह बग्गा, छबीलदास मेहता के पास जमा कर सकते हैं। क्लब के सचिव ब्रज मोहन भट्ट ने जिले के शिक्षकों से अपने बायोडाटा देने का आग्रह किया है।