बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान सम्मारोह का आयोजन 25 अगस्त दिन रविवार को लोहिया वार्ड बैतूल गंज में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि ऐसे छात्र छात्राएं जिनके सत्र 2012-13 में 10 एवं 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हैं, उन होनहार प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमति पदमा साहू ने बताया कि सम्मान हेतु अपनी अंक सूची की छायाप्रति आमला में महेश साहू, मुलताई में प्रकाश साहू, आठनेर में रमेश आजाद, सारणी में दिनकर साहू, घोड़ाडोंगरी में रामप्रसाद साहू, भौंरा में राकेश साहू, शाहपुर में श्यामा साहू, बैतूल में पतिराम साहू , भैंसदेही में हनुमंत साहू के पास जमा कर सकते हैं।
***********