बैतूल। हिन्दु उत्सव समिति बैतूल तत्वाधान में गणेश उत्सव पर अवार्ड समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसमें बैतूल शहर के गणेश मंडलों को चल-अचल झांकियों के लिए पुरस्कृत किया जाता है। समिति के अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि इस वर्ष गणेश उत्सव का आयोजन शहर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी मंडलों की एक बैठक 9 अगस्त दिन शुक्रवार को विश्वकर्मा मंदिर में दोपहर 12 बजे बैतूल गंज में आयोजित की गई है। हिन्दु उत्सव समिति के संयोजक रमेश गुगनानी ने बताया कि इस आयोजन को भव्य रूप मिले इसके लिए गणेश मंडलों को इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में जिन गणेश मंडलों से आने का आग्रह किया है इनमें युवा नवदीप गणेश उत्सव समिति, लोहिया वार्ड,नवयुवक नवज्योति गणेश मंडल, लोहिया वार्ड,बाल गणेश शनि उत्सव समिति, विनोबा वार्ड,गणेश उत्सव समिति, विनोबा नगर,जय लीला बाबा शिवशक्ति गणेश मंडल, विनोबा नगर,श्री माता सेवा यूवा मंडल, गणेश उत्सव समिति, शंकर नगर,बाल गणेश उत्सव समिति, शंकर वार्ड,श्री लंगड़ा बाबा उत्सव समिति, विवेकानंद वार्ड,संस्कार गणेश उत्सव समिति, विवेकानंद वार्ड,शिवशक्ति नागदेव गणेश उत्सव समिति, विवेकानंद वार्ड,साई युवा गणेश मंडल, अर्जुन नगर,शिव मंदिर समिति, मालवीय वार्ड, खंजनपुर,सुयोग कॉलोनी का महाराजा गणेश उत्वस समिति, विकास नगर ,न्यू रेल्वे कॉलोनी गणेश उत्सव समिति, जय प्रकाश वार्ड,गणेश फेन्डस गु्रप, जय प्रकाश वार्ड,हनुमान मंदिर समिति, जय प्रकारश वार्ड,बैतूल आईल एडं फ्लोर गणेश उत्सव समिति,सदर,क्षत्रिय लोन्हरी कुन्बी समाज संगठन, सदर,नययुवकमहागणेश उत्सव समिति,सदर,गजराज गणेश उत्सव समिति, पटेल वार्ड,मुठिया देव शिवमंदिर समिति, शास्त्री वार्ड,आदर्श बाल गणेश मंडल, जयप्रकाश वार्ड,गौरी पुत्र गणेश उत्सव समिति, प्रताप वार्ड टिकारी,जय भोले गणेश उत्सव समिति, टिकारी,साई प्रिति गणेश मंडल उत्सव समिति, चांदनी चौक टिकारी,शिव गणेश मंंडल उत्सव समिति, लोहिया वार्ड,विघ्नहर्ता गणेश उत्सव समिति,टैगोर वार्ड,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, गणेश उत्सव समिति, कोठीबाजार,कर्मचारी गणेश उत्सव सहकारी बैंक, कोठीबाजार,लल्ली चौक के महाराजा वरद महाउत्सव समिति कोठीबाजार,जय गणेश सेवा मंडल, विकास नगर,जे एच कॉलेज गणेश उत्सव समिति, गणेश वार्ड,नागदेव मंदिर गणेश उत्सव समिति, मालवीय वार्ड,शिव शक्ति गणेश मंडल समिति,सविल लाईन्स,आभाश्री गणेश गणेश उत्सव समिति, बैतूल गंज,बाल गोपाल गणेश उत्सव समिति, बैतूल गंज,राधाकृष्ण धर्मशाला कृष्ण मंदिर समिति, बैतूल गंज,अग्रवाल गणेश उत्सव समिति, बैतूल गंज,इंद्रजीत गणेश उत्सव समिति टिकारी,बाल गणेश उत्सव समिति, दुर्गा वार्ड,गणेश उत्सव समिति, टेलीफोन कॉलोनी समिति अनिल जैन, मनीष धोटे, सौरभ सिंह राघव, आशीष साहू, विवेक शुक्ला, रामकिशन टिकमें ने सभी से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है।