बैतूल। जिला पटवारी संघ के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पवांर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर राजेश मिश्र को एक ज्ञापन सौंप गया। श्री पवांर ने बताया कि बैतूल जिले में 40 पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, जिले में कुल 265 पद स्वीकृत है, जिसमें से लगभग 200 पदों पर वर्तमान में पटवारी कार्यरत हैं। अत: शेष रिक्त पदों पर प्रशिक्षण प्राप्त पटवारियों की नियुक्ति करने से अतिरिक्त प्रभार हटने से अन्य पटवारियों को कार्य में सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले में प्रशिक्षण प्राप्त पटवारियों की नियुक्ति कर दी गई है। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि प्रशिक्षण प्राप्त पटवारियों की तत्काल नियुक्ति की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से योगेश पारखे, विवेक मालवीय, प्रहलाद वामनकर, प्रवीण मालवीय, दिलीप करोचे, सुभाष पवांर, कन्हैया सिरसाम, सुरेश मिश्रा, दिलीप गुजरे, इंन्द्रकुमार बोरबन एवं समस्त प्रशिक्षण प्राप्त पटवारी उपस्थित थे।
पटवारी संघ की प्रांतीय कार्यकरिणी की बैठक कल
बैतूल। मप्र पटवारी संघ के की प्रांतीय बैठक कल 10 अगस्त शनिवार को सुबह 11 बजे लाला मैरिज हॉल, लाल परेड ग्राऊंड के पास, भोपाल में आयोजित की गई है। जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र पवांर ने बताया कि बैठक में लम्बित मांगों के आदेश जारी होने के संबंध में चर्चा की जाएगी। श्री पवांर ने जिले के सभी तहसील अध्यक्षों से बैठक में पहुंचने की अपील की है।
पटवारी संघ ने दी ईद की बधाई
बैतूल। जिला पटवारी संघ बैतूल ने सभी जिले वासियों को ईद की बधाई प्रेषित की है। संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पवांर एवं संगठन मंत्री प्रहलाद वामनकर ने इस पवित्र एवं खुशी के पर्व ईद एवं रमजान पर्व की बधाई दी है।

Betulcity.com