बैतूल। जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर पर पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर चयनित 10 श्रेष्ठ गायों का चयन किया गया था। प्रतियोगिता में 10 गायों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष गौ संवर्धन बोर्ड भोपाल शिव चौबे,अध्यक्ष हस्त शिल्प विकास निगम भोपाल माधव दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष लता महस्की, विधायक बैतूल अलकेश आर्य, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह रहे। इस अवसर पर शिव चौबे ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन पशुपालकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है, जिससे गौपाल पुरस्कार योजना एवं गौ अभ्यारण की परिकल्पना साकार हुई है। माधव दांगी ने कहा कि आदिकाल से पशुपालन मानव सभ्यता का अभिन्न अंग है तथा गौपालन के बिना मानव समाज की कल्पना संभव नहीं है। श्रीमति लता महस्की ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जैविक खेती को प्रोत्साहित करने एवं कृषकों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन अत्यंत आवश्यक है। अलकेश आर्य ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाएं पशुपालकों को प्रोत्साहित करती है जिससे निरंतर उत्पादन में वृद्धि हो रही है। हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि बैतूल दुध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी जिला है तथा यहां पर दुग्ध व्यवसाय में वृद्धि की अंनत संभावनाएं हैं।
इन्हें मिला पुरस्कार
प्रतियोगी गायों के तीन समय में दुग्ध उत्पादन के आधार पर प्रतिदिन का औसत दुग्ध उत्पादन देखा गया। इस आधार पर 20.66 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के साथ नरसिंह पिता रामकिशन ग्राम नांदपुड़ी की गिर नस्ल की गाय को रूपये 50 हजार का प्रथम पुरस्कार दिया गया,11.033 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के साथ टंटू पिता डोमा साहू हमलापुर बैतूल की गिर गाय को रूपये 25 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार दिया गया, एवं 10.200 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के साथ श्रीमति सरिता पति संतोष पाल टिकारी बैतूल की गिर नस्ल की गाय को तृतीय पुरस्कार रूपये 15 हजार रूपये प्रदान किया गया। वहीं कमलेश यादव ग्राम मलाजपुर, पंजाबराव कवडक़र, बरहापुर भैंसदेही, राजू रानीडोगरी, बबलू चौहान बमनी, योगेश आवठे आठनेर, प्रदीप शुक्ला चिचोली, सुरेश मिश्रा पहावाड़ी की गायों को रूपये 5-5 हजार के संत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के समस्त विजेताओं को नगद राशि के साथ-साथ शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के समस्त विजेताओं को नगद राशि के साथ-साथ शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभाग की ओर से डॉ जीडी गुलबासे, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बैतूल डॉ एसजीएस पक्षवार सिविल सर्जन बैतूल, डॉ केके देशमुख,पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी बैतूल डॉ विजय पाटील, अतिरिक्त उपसंचालक डॉ आरके सिन्हा ने पशुपालकों का अभिनंदन करते हुए और अधिक संख्या में ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने का आवहान किया है।