बैतूल, दिनांक 13 अगस्त 2013
जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से आगामी 19 अगस्त को विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का आयोजन स्थल जिला रोजगार कार्यालय परिसर रहेगा।
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले में आने वाली कंपनी / इंडस्ट्रीज एवं पदों की स्थिति इस प्रकार है –
क्र. कंपनी का नाम पद उम्र योग्यता वेतन
1 वर्धमान फेब्रिक्स बुधनी जिला सीहोर (होशंगाबाद के पास) मशीनिस्ट प्रशिक्षु 18 से 23 वर्ष पुरुष
18 से 26 वर्ष महिला 5वीं से 12वीं 3900 से 5882/- + 500/- से + फेसेलिटीज
2 जयमाला स्पिनटेक्स लि. इडर जिला साबरकाठा (गुजरात) मशीनिस्ट प्रशिक्षु 18 से 23 वर्ष पुरुष
18 से 26 वर्ष महिला 5वीं से 12वीं 6060 से + फेसेलिटीज
3 शिवशक्ति बायोप्लांटिक लिमिटेड भोपाल (म.प्र.) सेल्स एक्जीक्यूटिव 21 से 28 वर्ष 12वीं से स्नातक 4600 + 1300 भत्ता 5400/-
4 कुलोदय टेक्रोपेक लिमिटेड दमण (नियर सूरत गुजरात) सहायक 18 से 45 वर्ष 5वीं से 12वीं पुरुष 6000/-
महिला 4000/-
समा. क्रमांक/50/710/08/2013
जनसुनवाई में 85 आवेदन मिले
बैतूल, दिनांक 13 अगस्त 2013
जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में 13 अगस्त को आमजन से 85 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा दुबे ने उपरोक्त आवेदनों की सुनवाई करते हुए निराकरण की त्वरित कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
समा. क्रमांक/51/711/08/2013
जिले में 1115 मिमी औसत वर्षा
बैतूल, दिनांक 13 अगस्त 2013
चालू बरसात के सीजन में जिले में अभी तक 1115.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त तक जिले के बैतूल वर्षामापी केन्द्र पर 1181, घोड़ाडोंगरी में 1421.8, चिचोली में 1293.2, शाहपुर में 1473.6, मुलताई में 839, प्रभातपट्टन में 662.1, आमला में 1053.1, भैंसदेही में 944.6, आठनेर में 837 एवं भीमपुर में 1449.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिलीमीटर है। जिले में गत वर्ष 1663.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
समा. क्रमांक/52/712/08/2013
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से होगी विशेष ग्राम सभाएँ
बैतूल, दिनांक 13 अगस्त 2013
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2013 से जिले की सभी ग्राम पंचायतों के अंतर्गत शामिल गाँवों में क्रमबद्ध रूप से विशेष ग्राम सभाएँ होगी।
कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक त्रैमास में ग्राम सभा का आयोजन किया जाना अनिवार्य है। इसी सिलसिले में 15 अगस्त 2013 से सम्पूर्ण जिले में विशेष ग्राम सभाओं का क्रमबद्ध आयोजन शुरू होगा। ग्राम सभा की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल और पंचायत क्षेत्र के मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राम सभा के आयोजन की सूचना ग्रामवासियों को देने के लिये पंचायत क्षेत्र के सभी गाँव में मुनादी भी करवाई जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि इस बार ग्राम सभा में 10 महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा होगी। बैठकों में ग्राम सभा की पूर्व बैठक के निर्णयों पर हुई कार्यवाही का ब्यौरा रखा जायेगा। इसके साथ ही पंच-परमेश्वर योजना में ग्राम पंचायत को मिली राशि के उपयोग और योजना की प्रगति पर चर्चा होगी। पंचायत सशक्तिकरण एवं जवाबदेही प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2013-14 के लिये प्रस्ताव भेजे जाने के संबध में भी ग्राम सभा में बातचीत होगी।
इस बार ग्राम सभा में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास, निर्मल भारत अभियान (मर्यादा अभियान), मनरेगा अंतर्गत सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट में शामिल नये कार्यों का ग्रामवासियों के समक्ष वाचन और अनुमोदन होगा और जॉब कार्ड एवं रोजगार की मॉग के बारे में चर्चा कर अनुमोदन किया जायेगा। मनरेगा में 1 अप्रैल 2013 से प्रभावशील नई मजदूरी दर का वाचन किया जायेगा। एक अप्रैल 2013 से 15 अगस्त 2013 तक हुए मनरेगा कार्यों के ई-मस्टर रोल की संख्या और विवरण का अनुमोदन होगा। ग्राम सभाओं में ग्रामीणों को मनरेगा की मजदूरी के भुगतान की नई प्रक्रिया (ईएफएमएस) की जानकारी दी जायेगी। सामाजिक अंकेक्षण, जल संवर्धन और सामाजिक विषयों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी व्यापक चर्चा होगी।