बैतूल। अटल सेना बैतूल के तत्वाधान में मंगलवार को स्टेडियम चौक से लगभग 400 लोगों द्वारा विशाल रैली निकाली गई, इसके पश्चात बैतूल कलेक्टर राजेश मिश्र को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। अटल सेना प्रमुख एवं भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट के संयोजक राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा ने ज्ञापन के संबंध में बताया कि बैतूल जिला नगर मुख्यालय पर लगभग 675 लोगों के आवासीय पट्टे का सर्वे हुआ,परन्तु आज दिनांक तक भी कई गरीब इस सर्वे से वंचित हैं, 675 में से लगभग 400 व्यक्ति को पात्र एवं 275 व्यक्तियों एवं अन्य लोगों को अपात्र बताया गया। जबकि राजपत्र में स्थाई एवं अस्थाई पट्टे देने के निर्देश हैं। मप्र के मुख्यमंत्री के स्वयं के द्वारा कहा गया है कि दिसम्बर 2012 की स्थिति में जो जहां है उसे वहां का पट्टा दिया जाए परन्तु बैतूल में मनमानी चल रही है। श्री चौहान ने बताया कि जब मुख्यमंत्री ने उक्त संबंध में घोषणा कर दी है तो उसके क्रियान्वयन में प्रशासन के पेट में क्यों दर्द हो रहा है, जबकि सभी को पट्टे दिया जाना शेष है। हमने मांग की है कि लगभग 30 वर्ष पूर्व जिनको 1 वर्ष के अस्थाई पट्टे दिए गए थे, उन्हे स्थाई किया जाए एवं मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि गरीबों को उनका अधिकार दिया जाए, अन्यथा अटल सेना धरना, प्रदर्शन एवं हड़ताल के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रभुलाल पवांर, बंटी धुर्वे, संतोष साहू, चैतराम पाटील, अशोक गीते, नितिन कांदे, सुरेश राठौर, रानी पवांर, संगीता वरवड़े आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इन्होने दिये पट्टे के लिए आवेदन
अर्जुन वार्ड सेे मनीषा धोटे, सविता धुर्वे, लक्ष्मी धुर्वे, मंगला इवने, संतोष साहू, मंगल बचले, लखन नागले, कल्लू जोगी, किशोरी जोगी, रमजान खान, रामदास सरियाम, संगीता उइके, सविता बामने, बाबुराव मवासे, जय प्रकाश वार्ड से रेखा पति दीपक, माया पति दिनेश, आशा बाई विश्वकर्मा, चिरोंजीलाल, रामविलास कवड़े, रूपलाल बेले,अमर लाल धुर्वे, मालती धुर्वे, रामकली उइके टैगोर वार्ड से संगीता मालवी, सरिता परते, गीता बाई, आम्रपाली चहान्दे, पाशु ठाकरेश्, माझी नगर से हम्बुलाल उइके, शिवप्रसाद खाकरे, कमलाबाई दाते, सभाष वार्ड से रामचन्द्र राठौर, अमुलाल उईके , यशवंत खाकरे, राजेश महोबे, रामचन्द्र राठौर, ग्राम खेड़ली किला से 40 परिवारों ने पट्टे की मांग की और बताया कि उनका सर्वे आज दिनांक तक नहीं किया गया है, ग्राम खेड़ली किला से पप्पू उईके, फुसिया नागले, गणेश चौहान, रज्जु चौहान, कल्लु बेले, नत्न धुर्वे, रमेश नाड़े सहित लगभग 2 सैकड़ा लोगों ने एसडीएम रिछारिया को पट्टे के लिए आवेदन दिये।