उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया गया स्वाधीनता दिवस
केबिनेट मंत्री श्री विजय शाह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
बैतूल, दिनांक 15 अगस्त 2013
भारत का 67वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में पारंपरिक उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के केबीनेट मंत्री श्री विजय शाह ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार उनके साथ थे। समारोह में मुख्य अतिथि श्री विजय शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर भी खुले आकाश में छोड़े। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे भी आकाश में छोड़े गए तथा स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान आयोजित परेड में विशेष सशस्त्र बल 25वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी सीनियर डिविजन जेएच कालेज बालक, एनसीसी सीनियर डिविजन जेएच कालेज छात्राएं, एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्कृष्ट विद्यालय, एनसीसी जूनियर डिविजन बालक न्यू बैतूल कोठीबाजार, एनसीसी एमएलबी कन्या विद्यालय, रेडक्रास शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज, स्काउट गाइड सरस्वती विद्यालय बालक कालापाठा, स्काउट गाइड सरस्वती विद्यालय बालिका कालापाठा, प्लाटून बालक लिटिल फ्लावर स्कूल बैतूल एवं नगर रक्षा समिति बैतूल द्वारा भव्य परेड प्रस्तुत की गई। परेड में राष्ट्रगान की धुन के साथ हर्ष फायर भी किया गया।
समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिनमें ईएलसी बैतूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलगांव, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालापाठा, प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास बैतूल के छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय असाढ़ी गायकी नृत्य दल के लोक कलाकार शामिल थे। इनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों को देशभक्ति की भावना से सराबोर किया। समारोह में मुख्य अतिथि ने 10 वीं कक्षा की प्रदेश में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पाने वाली बैतूल की छात्रा कुमारी पूनम घोरे को पुरस्कृत किया। इसी तरह छात्रा श्रेयाली खोब्रागढ़े को भी प्रशंसा पत्र दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा नसबन्दी स्वीकार कर्ताओं के लकी ड्रॉ में विजेता प्रथम श्रीमती रायसुल मूलचंद चिखलार को एलईडी टीवी, द्वितीय प्रमिला छोटू मोरखा को 185 लीटर का फ्रिज एवं तृतीय श्रीमती पुष्पा बिरबल माथनी को वाशिंग मशीन पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि ने इस समारोह में आकर्षक परेड प्रस्तुत करने वाली विभिन्न बलों की टुकडिय़ों को भी शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। सीनियर डिविजन की परेड प्रस्तुति में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल, द्वितीय विशेष सशस्त्र बल 25वीं बटालियन एवं तृतीय स्थान पर नगर सेना की टुकडिय़ां रही। इसी तरह जूनियर डिवीजन में एनसीसी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रथम, स्काउट गाइड सरस्वती विद्यालय बालक कालापाठा द्वितीय एवं एनसीसी जूनियर डिविजन शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय को तृतीय पुरस्कार मिला।
इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन में प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास बैतूल को प्रथम, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालापाठा को द्वितीय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलगांव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड प्रदान की गई।
समारोह में सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू महस्की, विधायक बैतूल श्री अलकेश आर्य, पूर्व सांसद श्री हेमंत खण्डेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र देशमुख, पूर्व विधायक श्री विनोद डागा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एन. सिंह चौहान सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज शुक्ला एवं सुश्री कृष्णा हजारे द्वारा किया गया।
विशेष भोज में शामिल हुए मंत्री श्री विजय शाह
केबीनेट मंत्री श्री विजय शाह स्थानीय नि:शक्त बालिका छात्रावास में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में भी शामिल हुए एवं छात्राओं के साथ भोजन किया। इस दौरान सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू म्हस्की, विधायक श्री अलकेश आर्य, पूर्व सांसद श्री हेमंत खण्डेलवाल, कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, जिला पंचायत सीईओ श्री एसएन सिंह चौहान सहित अन्य जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी भोजन ग्रहण किया।
कलेक्टे्रट में ध्वजारोहण
कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीएस कुलेश, एसडीएम श्री एके रिछारिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत में ध्वजारोहण
जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू महस्की ने ध्वजारोहण किया एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.एन. सिंह चौहान सहित जिला पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Betulcity.com