बैतूल। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर लोक भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ीसांवलीगढ में समिति अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ साबले, उपाध्यक्ष किरण नासेरी एवं समिति के अन्य सदस्यों के साथ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय गांधी चौक में ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिवर्षानुसार आयोजित सार्वजनिक ध्वजारोहण समारोह पश्चात आयोजित सभा में कक्षा 10वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर शासकीय कन्या हाई स्कूल की छात्रा प्रतिज्ञा ठाकुर, मिनाक्षी धोटे, काजल मालवीय एवं रक्षा चंदेल छात्र प्रज्जवल घोडक़ी को पूर्व विधायक बैतूल स्व माधवगोपाल नासेरी की स्मृति में उनके छोटे पुत्र जनपद सदस्य किरण नासेरी एवं उनके नाती समाजसेवी निमेष नासेरी द्वारा टेबलेट, मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि स्व माधवगोपाल नासेरी सन 77 से 85 तक दो बार बैतूल विधायक रहे है तथा ख्याती प्राप्त अंगे्रजी अखबार के प्रथम संवाददाता भी रहें हैं।
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच सुभाष राठौर, प्राचार्य व्हीआर जैन कन्या स्कूल के प्राचार्य एके जोगे, वरिष्ठ शिक्षक, बीआर पवांर एवं समस्त पंच गणमान्य नागरिक एवं ग्राम के सभी शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्रांए शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।