बैतूल। ईदगाह झुग्गी बस्ती जय प्रकाश वार्ड सदर के मुस्लिम एवं हिन्दु भाईयों ने एक जुट होकर 67 वां स्वाधीनता दिवस मनाकर एकता की मिशाल कायम की।
15 अगस्त को ईदगाह रोड पर भारी भीड़ के बीच मुस्लिम एवं हिन्दु समाज के पुरूष-महिलाएं एकत्र हुई तथा पूर्व विधायक विनोद डागा, पूर्व मंडी अध्यक्ष डोरेलाल पारधे, पूर्व नपा अध्यक्ष धीरू शर्मा, झुग्गी झोपड़ी के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रमेश भाटिया पार्षदगण अशोक नागले,सलाम भाई, हरीश आर्य की मौजुदगी में कॉलोनी के बुजुर्ग शकूर शाह के द्वारा ध्वज पूजा अर्चना कर ध्वजारोहरण किया गया, इससे शकूर चाचा बेहद खुश हैं। ध्वजारोहण के बाद सभी ने तिरंगे को सलामी दी एवं राष्ट्रगान कर जय घोष से पूरे क्षेत्र को गुंजयमान कर दिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से झुग्गी नेता शाहरूख शाह, कादर सिद्दिकी, पूर्व पार्षद राधेश्याम राठौर, मोहन मिस्त्री, ब्रिजलाल, बबलू मतलाने, आशिक अली, हमीद खां, सोनू सिद्दिकी, रईसा बी, आरेफा बेगम, प्रमिला मानकर, गीता मलताने, आफरीन अंजुम, अमरीन सिद्दिकी, रूबीना खांन, परवीन शाह, तौसिफ सिद्दिकी, वसीम खान, अफरोज बानो,लक्ष्मी बाई, एजाज खां सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शाहरूख शाह ने किया एवं आभार कादर सिद्दिकी ने व्यक्त किया।