बैतूल। जेएच कॉलेज में स्वतंत्रता की 67वीं वर्षगांठ हर्षोउल्लास के साथ हाईटेक पद्धति से वृक्षारोपण कर मनाई गयी। प्रचार्य डॉ सुभाष लव्हाले के द्वारा झंडा वंदन के पश्चात उनके द्वारा संबोधित किया गया। कृषि वैज्ञानिकों के परामर्श के अनुसार महाविद्यालय की पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति के संयोजक डॉ रामाधार डेहरिया, डॉ हेमंत वर्मा, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ अनिता सोनी, डॉ गोपाल साहू ,एनएसएस ,एनसीसी के छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज के प्राध्यापकों ने हाईटेक पद्धति से जैविक कार्बनिक खाद का प्रयोग कर अशोक, कपोक, करंजी, सप्तपर्णी, गुलमोहर, अमलतास, आवंले के वृक्षों का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विगत दिनों तम्बाकू निषेध दिवस एवं विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मनित किया गया। इस अवसर पर डॉ जयराम कोरी,डॉ एसबी हसन, डॉ राकेश तिवारी, डॉ खेमराज मगरदे, प्रो आरजी वर्मा, प्रो पीके मिश्रा, प्रो हेमंत देशपांडे, प्रो महादेव वागदे्र, डॉ विजेता चौबे, ज्योति शर्मा, डॉ अर्चना मेहता, डॉ अनिता सोनी आदि उपस्थित थे।
इनको मिला पुरस्कार
विश्व तम्बाकू निषेघ निबंध प्रतियोगिता में प्रथम मनोज घोरसे,द्वितीय रितेश उइके, तृतीय पप्पु धुर्वे एवं हेमराज इवने को और विश्व जनसंख्या दिवस जिसमें बेटी बचाओं अभियान पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम मनोज घोरसे, द्वितीय प्रवीण परिहार, तृतीय रितेश उइके आदि को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।