बैतूल। जिले के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी सेवकराम हिराणी (94) गृह निवास पर शनिवार को निधन हो गया था। अटल सेना के तत्वाधान में रविवार को रामलीला मैदान बैतूल गंज में श्री हिराणी को मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि सेवकराम हिराणी बेहद नेक दिल इंसान थे, वे इस क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में सहभागी रहे, एवं उनके निधन पर अटल सेना शोक संवेदना व्यक्त करती है और श्री हिराणी के दुखद निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भूपेन्द्र पवांर, बंटी धुर्वे, वासु मगरदे, प्रभु पवांर, मदन साहू, सुदामा राठौर, रामदयाल साहू, कलीराम पवांर, लतीफ भाई, सलीम भाई, गुलाब राव, जगदीश पाटील,राजू धोटे, गोलू पाटील, शिवनंदन श्रीवास, खन्ना अमझरे,कैलाश चौहान, सुरेश राठौर, संतोष साहू, चैतराम पाटील, संजु सोनी, सुनील तिवारी, सोहन राठौर, जितेन्द्र जैन, प्रकाश पवांर आदि उपस्थित थे।
बैतूल। रविवार को अटल सेना की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) द्वारा श्रीमति सरला धुर्वे को अटल सेना महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री चौहान ने बताया कि शीघ्र ही वार्ड स्तर पर अटल सेना वार्ड स्तर पर महिला सेनापति का गठन करने जा रहा है। श्री चौहान ने बताया कि श्रीमति धुर्वे सक्रियता के साथ समाजिक कार्यो में हिस्सा लेती रही हैं। उनके मनोनयन पर श्रीमति उमा सोनी, संगीता रैकवार, संगीता वरवड़े, मीना नागले, प्रेमलता साहू, रानी पवांर, ममता मालवीय, राधिका सियाने, रफीका बी, आशा रायपुरे, आरती तिलंगे, संगीता पारधे, संगीता खेड़ेकर, सुमन खड़से, सुमन सातनकर, लक्ष्मी खातरकर, उर्मिला मुंदेकर, शीला पटने आदि ने बधाई प्रेषित की है।