बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति व महिला उत्थान मंडल बैतूल के तत्वाधान में जिला जेल बैतूल में समिति के महिला मंडल द्वारा कैदियों को राखी बांध,माथे पर तिलक व मिठाई खिलाकर भविष्य में अपराध न करने का संकल्प दिलाया, जिसे कैदियों ने चरणस्पर्श कर सहर्ष स्वीकार किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधिक्षिका शैफाली तिवारी एवं समिति के अध्यक्ष सतीष मिश्रा रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ पूज्य संत श्री आशाराम बापूजी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर शैफाली तिवारी ने कहा जन्म से कोई अपराधी नहीं होता, इसंान के विचार ही उसे अच्छा या बुरा करने के लिए प्रेरित करते हैं,हमें सदैव श्रेष्ठ विचारों का ही चिंतन मनन करना चाहिए, आप सत्संग नहीं करोगे तो कुसंग अवश्य होगा, इसलिए मन वचन कर्म से सदैव सत्संग का ही सेवन करो। शैफाली तिवारी ने कहा बापूजी की प्रेरणा से संस्था के भाईयों बहनों ने जेल में रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया जिससे कैदी बंधुओं में हर्ष का माहौल है, ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। सतीश मिश्रा ने कहा कि जेल भी एक तपस्या स्थली है, जहां कैदीयों को सजा के तौर पर कैद किया जाता है,यदि कैदी सुधार भावना से यहां रहे और सच्चे मन से पश्चाताप करे तो उनमें परिवर्तन अवश्य आएगा। कार्यक्रम के अंत में कैदीयों को मिठाई के साथ बापूजी की अमृतवाणी पर आधारित मासिक पत्रिका ऋषि प्रसाद का वितरण भी किया गया। गुरूवार को आयोजित इस कार्यक्रम में महिला उत्थान मंडल की श्रीमति सुनीता अनेराव, रामप्यारी सिमैया, वैजयंती मिश्रा, गीता नरवरे, कौशल्या कालभोर, अनिता माकोड़े,आरआर अनेराव, दिनेश कालभोर एवं समस्त जेल स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष राजेश मदान ने एवं आभार जेलर एसएन शुक्ला द्वारा व्यक्त किया गया।

Betulcity.com