बैतूल। 28 अगस्त दिन बुधवार को होने वाली कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को लेकर शुक्रवार को बीजासनी माता मंदिर, बैतूल गंज में ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 108 प्रकार के भोग व्यंजन कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान को अर्पित किए जाएगें। समिति द्वारा बताया गया कि कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में मंदिर को विभिन्न प्रकार की रोशनियों एवं झांकियों से सुसज्जित किया जाएगा, झांकियों में माखन खाते कृष्ण, मां यशोदा की गोद में नंदलाल एवं यमुना में कालिया शेषनाग आदि प्रमुख होंगी,28 अगस्त को शाम 8 बजे से बीजासनी माता मंदिर जागरण समिति द्वारा भजन संध्या की जाएगी एवं 200 किलो दूध का भोग एवं 11 किलो माखन मिश्री की प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।