बैतूल। विगत दिनों बैतूल विधायक अलकेश आर्य द्वारा ग्राम पंचायत देवगांव को पानी के तीन टैंकर, 100 मीटर सीसी रोड, एक पुलिया, नवयुवक मंडल देवगांव को साज-समान के लिए 7 हजार रूपये, सांस्कृतिक मंच के लिए एक लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके लिए देवगांव पंचायत पंच दिलवर सिंह, बलिराम दामोड़े सहित सभी पंच, सरपंच, उपसरपंच ने विधायक श्री आर्य का आभार माना।