बैतूल। श्री हनुमान मंदिर केरपानी समिति के तत्वाधान में 23 अगस्त से प्रारंभ 11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पारायण का जाप चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर केरपानी में चल रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस पारायण का समापन 2 सितम्बर सोमवार को भोजन प्रसादी के साथ होगा। अखंड हनुमान चालीसा पारायण धनाराम जी महाराज जामसावली (जम्बाड़ी) के सानिघ्य में किया जा रहा है। इस पारायण में रोजाना सैंकड़ों की तादाद में पूरे जिले से लोग पधार रहें हैं। समिति के पदाधिकारियों ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से पारायण में उपस्थित होने का आग्रह किया है।