बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज का राष्ट्रीय कार्निवाल का आयोजन 18 से 25 दिसम्बर तक बैतूल के रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति अध्यक्ष रमेश आजाद ने बताया कि 18 दिसम्बर से भारत देश की समस्त साहू समाज की स्वर्गस्थ आत्माओं की शांति एवं मोक्ष के लिए श्रीमद भागवत पुराण यज्ञ समारोह का आयोजन किया जाऐगा। संयोजक महेश साहू आमला ने बताया कि 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को साहू समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा, इस कार्यक्रम में नेपाल सांसद चंदन शाह, फिल्म निर्माता लालजी गुप्ता मुम्बई, चित्रार्थप्रकाशम आन्ध्रप्रदेश, डॉ गिरीश सांघी हैदराबाद, लायंस क्लब की पूर्व अंतराष्ट्र्रीय अरूणा ओसवाल दिल्ली, साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण साहू लखनऊ राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मेवालाल साहू ग्वालियर, युवा साहू समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश साहू नागपुर, मराठा कलार संघ के प्रदेश अघ्यक्ष डॉ बसंत भोयरे, डॉ प्रकाश सेठ शिरकत करेंगे।
वहीं कक्षा 10वीं एवं 12वीं के 65 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय स्तर पर प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जाऐगा। इसके अलावा समाज के 101 वृद्धजनों के चरण पखारकर सम्मान किया जावेगा। इस कार्निवाल में महिलाओं एवं बच्चों के अनेक सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इस समारोह का मुख्य आकर्षण सभी समाजों के जिलाध्यक्षों का सम्मान किया जावेगा एवं समाज के लोग सामाजिक कुरीति मृत्युभोज के खिलाफ संकल्प लेंगे। कार्निवाल में समाज की उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जावेगा जो उच्च पदों पर रहकर समाज का नाम रोशन कर रहें हैं। समाज सेवा में शामिल युवाओं के माता पिता को भी सम्मानित कर रहें। जो देश सेवा कर करें है।
सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हैदराबाद, नागपुर, छत्तीसगढ़, बिहार से स्वजातिय बंधुओं को आंमत्रित किया जा चुका है। इस समारोह में समाज दर्पण स्मारिका का विमोचन किया जाऐगा। सम्मेलन में पंाच हजार लोगों को आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। पारिवारिक उच्च आदर्श स्थापित करने वाले परिवारों को भी इस समारोह में अवार्ड प्रदान किए जावेंगे।