बैतूल। आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सालय के तत्वाधान में आज 1 सितम्बर रविवार को आशीष मेडिकल स्टोर,न्यू शॉपिंग सेंटर सारणी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अनुभवी महिला एवं पुरूष चिकित्सकों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सक वैद्य वैभव वैध ने बताया किया शिविर में
त्वचा रोग, सोरायसीस,सफेद दाग, बालों का झडऩा या पकना, संधिवात, आमवात, जोड़ों का दर्द, लकवा, साईटिका, मोटापा, एलर्जीक विकार एवं नशा मुक्ति, बंधत्व, माईग्रेन, थायराइड आदि रोग की जांच की जाएगी। महिला आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सक वैद्या दीपिका चौहान ने शारीरिक कष्ट से निदान हेतु शिविर में आने की अपील की है।