बैतूल। गोठी कॉलोनी में सीसी रोड का भूमि पूजन नपा अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र देशमुख के आत्थ्यि में संपन्न हुआ।
भूमि पूजन कार्यक्रम में पार्षद हेमलता कुंभारे,भाजपा नगर मंत्री मनीष मिसर, आंनद साहू, बीएल गायकवाड़, बेनीप्रसाद सुरजाते, नितिन मिश्रा, ओमप्रकाश भावसार, व्हीके उपाध्याय, राजेश करोले,ठेकेदार कमलेश यादव, श्री परते, एल्डरमेन कैलाश धोटे, संजु देशमुख, अनिल मालवीय, सचिन उपाध्याय, सत्यम साहू, किरन गायकवाड़, कृष्णा चौहान, लीना साहू, मूलोबाई गायकवाड़, श्री सुराना आदि वार्डवासी उपस्थित थी। कार्यक्रम में नाली निर्माण एवं स्ट्रीट लाईट निर्माण हेतु नपा अध्यक्ष को वार्डवासियों ने ज्ञापन भी सौंपा।