बैतूल। शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक व्हीआर देशमुख के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह एवं बीआर हजारे के पदोन्नति के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल प्राचार्य पी सिंगारे, बीईओ बैतूल श्री आठवाले, बीआरसी श्री झरबड़े, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक बोरखड़े द्वारा सरस्वती पूजन एवं माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमति चंदा डोंगरे द्वारा श्री देशमुख के जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डाला गया, सीएसी श्री बारपेटे एवं श्री फाटे द्वारा देशमुख की कार्यशैली एवं अनुशासनकी भूरी-भूरी प्रशंसा कर अन्य लोगों को उनके जैसा व्यक्तित्व बनाने का संदेश दिया। प्राचार्य एमएलबी श्रीमति सिंगारे द्वारा सेवानिवृत्ति पर पीपीओ पेंशन भुगतान आदेश प्रदान कर उनकी विनम्र कार्य शैली,नियमितता,अनुशासन ,छात्र विकास एवं छात्रों का भविष्य निर्माण का आधार स्तम्भ बताया। अशोक बोरखड़े ने श्री देशमुख के शाला प्रबंधन,कर्मठता,मधुर व्यवहार पर एक मुक्तक एक स्वरचित रचना को बड़े ओजस्वी तरीके से प्रस्तुत किया। श्री आठवले ने बताया कि श्री देशमुख बेहद नियमित एवं समय पाबंद रहे। तत्पश्चात श्री झरबड़े द्वारा आशीष वचन के साथ शाला की बाउन्ड्री वाल एवं खेल मैदान, फर्नीचर हेतु प्रस्ताव भेजने की बात कही। सरपंच श्रीमति लक्ष्मी बाई रावते सचिव श्री रावते द्वारा देशमुख द्वारा किए शिक्षा विकास पर विस्तृत प्रकाश डालकर अन्य शिक्षकों द्वारा उसे अंगीकृत करने की अपेक्षा की। बीसी पांडे द्वारा मधुर गीत में समां बंधा, फूलसिंह महादुले,श्री हजारे ने श्री देशमुख को आदर्श स्तम्भ कहा। कार्यक्रम में शाला का स्टाफ एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में श्री सोनी, श्री गावंडे, श्री शिमला इवने, विनोद वर्मा, टिगरिया, लीना साहू, स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आनंद साहू ने एवं आभार कु चंदा डोंगरे ने व्यक्त किया।
***************
पदोन्नति का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
बैतूल। मप्र शिक्षक संघ बैतूल के द्वारा किए गए अथक प्रयास से आदिम जाति कल्याण विभाग में लम्बित पदोन्नति की कार्यवाही आज से युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गई है। इस विषय पर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक बोरखड़े ने सभी आजाक विभाग के समस्त स्नातक बीएड, डीएड एवं सहायक शिक्षकों को अवगत कराते हुए बताया कि सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार पदोन्नति हेतु आवश्यक दस्तावेज बीएड, डीएड एवं स्नातक की अंक सूची की सत्यापित प्रति 3 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से आजाक विभाग की स्थापना शाखा में संपर्क कर शीघ्र जमा करें। दस्तावेज के अभाव मं कोई भी सहायक शिक्षक वंचित न रहे। ततसंबंध जिलाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों ने अपील की है।