बैतूल। विकासखंड के 20 से 30 वर्षो से कार्यरत सहायक शिक्षकों के पदोन्नति का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जिसके लिए सहायक शिक्षकों की बीए, बीएससी, बीकॉम तथा बीएड, डीएड एवं यूनिक कोड की आवश्यकता पड़ रही है।
ब्लॉक अध्यक्ष विकायखंड भीमपुर रामचरण उइके ने विकासखंड के सभी सहायक शिक्षक अपनी अंकसूची की सत्यापित प्रति एवं यूनिक कोड की जानकारी सहायक आयुक्त कार्यालय बैतूल के स्थापना शाखा में आज 03 सितम्बर तक जमा करने की अपील की है।