बैतूल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही जन आर्शिवाद यात्रा का उद्देश्य विगत 9 वर्षो में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा जनता तक पहुंचाना और 2013 में जनता का प्यार और आर्शिवाद पाकर प्रदेश में तीसरी बार कमल खिलाना है।
उक्त वक्तव्य भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एवं विधायक अलकेश आर्य ने व्यक्त किए। उन्होने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस के काल में जनता को बुनियादी चीजें बिजली,सडक़,पानी तक से वंचित कर रखा था, राज्य अंधकार में डूबा था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आज लगभग 10 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर प्रदेश को दूधिया रोशनी में जगमगा दिया है। उन्होने कहा कि हमारे यहां भी 24 घंटे बिजली घरों में मिले इसके लिए लगातार कोशिश की है एवं सेलगांव, जूनावानी, खंडारा,मंडईखुर्द, हिवरखेड़ी सब स्टेशन प्रारंभ किये हैं।
विधायक श्री आर्य ने कहा कि कांग्रेस के शासन में प्रदेश में 44 हजार किलोमीटर सडक़े भी दयनीय हालत में थी। अब भाजपा सरकार ने 90 हजार किलोमीटर तक सडक़ों का जाल बिछाकर सडक़ों की सुचारू व्यवस्था की है। बैतूल विधान सभा में बैतूल आठनेर 35 किमी रोड 45.35 करोड रूपये की लागत से बन रही है, साथ ही शहर में सीसी रोड एवं चौड़ीकरण परसोड़ी, हतनोरा मार्ग, ढोंडखेड़ा, गुनखेड मार्ग सहित अनेक मार्ग की सौगात मिली है। कांग्रेस के शासन में 2003 में साढ़े सात लाख सिंचित जमीन से बढाकर 25 लाख हेक्टेयर सिंचित जमीन का विकास भाजपा सरकार ने किया है। बैतूल विधानसभा में अपर जावरा जलाशय, छिंदवाड़ जलाशय, राबड्या जलाशय सहित अनेक जलाशयों की स्वीकृति का काम सरकार ने किया है। राज्य में बच्चों से लेकर बूजुर्गो तक हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर सरकार ने अद्वितीय विकास कार्य किए है। उन्होने कहा कि विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से विधायक के नाते जनता से सरोकार करने के लिए लगातार जनता के बीच में पहुंचते हैं।