आठनेर। भारतीय जनता पार्टी का विकासखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आठनेर में विधायक अलकेश आर्य के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व सांसद सुभाष आहूजा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री आर्य ने कहा कि आज भाजपा का हर कार्यकर्ता अपनी महत्ता को समझ रहा है और हर अवरूद्ध कार्य आपसी तालमेल से पूर्ण हो रहें हैं, हमें एक जुट होकर मंहगाई और भ्रष्टाचार को मिटाना होगा। सुभाष आहूजा ने कहा कि विधायक द्वारा किए गए कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि बैतूल आठनेर रोड उन्ही के प्रयासों से शीघ्र निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए संजु सोलंकी ने कहा कि युवा ही आज हर समस्या का हल निकाल सकते है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बद्रीनाथर पंडाग्रे, जिला मंत्री सूरज राठौर, मंडल महामंत्री मंशु चौरे, जगताप, नामदेव ढडोरे, शिवदयाल आजाद,सुभाष जैसवाल, पवन जोशी, जगदीश जैसवाल, भागवंती साहू, गौवर्धन राने, आशाराम जितपुरे, श्यामराव माकोड़े, कृष्णा गायगी, सुदामा धाकड़, गुलाब मायवाड़, संतोष धाकड़, देवीराम बिहारिया, भोजराज ढांगे, माणिकराव कनाठे, काशीनाथ अड़लक, खेमराज साबले, मनोज झाड़े, भीमराव माकोाड, विठल सिंह चौहान, पिंटु शिंदे, सुम्मत साहू, मुन्ना विश्वकर्मा सहित मंडल कार्य समिति के सदस्य एवं पालक संयोजक उपस्थित थे।
*******************************
बैतूल। विधायक अलकेश आर्य ने विभिन्न पंजीकृत मंडलों को प्रभारी मंत्री सरताज सिंह द्वारा अनुमोदित कर देने के पश्चात राशि स्वीकृत की जिसमें जय मां भवानी मंडल को 5000 रूपये, संत रविदास युवा मंडल 5000 रूपये, पारसडोह सेवा युवा मंडल 5000, जय बजरंग युवा मंडल 5000 रूपये, जूनावानी दुर्गा युवा मंडल 5000 रूपये, अष्ट सिद्धि नव युवक मंडल 5000 रूपये, गौशाला कामधेनु युवा मंडल 5000 रूपये, लक्ष्मी महिला मंडल 2000 रूपये, सूर्या युवा मंडल, रोहित टेकाम के लिए 2000 रूपये की राशि स्वीकृत कराई है।
श्री आर्य ने कहा कि यह राशि मंडलों को वाद्य यंत्र, ढोलक, मजीरे आदि सामग्री क्रय करने हेतु सभी पंजीकृत मंडलों को प्रदाय हेतु स्वीकृत कराई है।
******************
बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के किडनी, कैंसर, लीवर, एवं अन्य घातक बीमारी के उपचार हेतु बैतूल विधायक अलकेश आर्य की अनुशंसा पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूरज वल्द ठिमू उइके चिखलार निवासी को 50 हजार, रामदुलारी यादव साकादेही को 15 हजार, सावन्या पिता झामू माथनी को 20 हजार रूपये, वैष्णवी पिता रमेश मानकर सदर को 10 हजार रूपये, जहीद खान पिता जाकिर खान आठनेर को 20 हजार रूपये, चन्द्रकला बारस्कर अर्जुन वार्ड को 5 हजार रूपये, स्वाती पिता रामेश्वर बाजपुर को 10 हजार रूपये, संदीप चौकीकर गर्ग कालोनी को 25 हजार रूपये, शशिकला खातरकर को 20 हजार रूपये, मयंक उईके कोसमी को 15 हजार रूपये, कुन्ती बाई देवगांव को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता 4 सितम्बर 2013 को विजय स्मृति उद्यान में श्री आर्य ने कार्यक्रम आयेाजित कर उनके परिजनों को सौंपी।