बैतूल। नव प्रभात समिति बैतूल के तत्वाधान में गुरूवार को श्री साई कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर अतिथी युवा पत्रकार राजेश भाटिया, संस्था संचालक राजेश पाल, शिक्षिका श्वेता मिश्रा, पूजा माहेश्वरी, दिव्या वर्मा का संस्था के छात्र-छात्राओं ने पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया। इस मौके पर राजेश भाटिया ने कहा कि जिंदगी में गुरू का स्थान प्रथम है, गुरू के बताये मार्ग पर चलने से जिंदगी में अपार सफलता मिलती है, विद्यार्थियों को समय का महत्व बताते हुए कहा कि हर एक क्षण कीमती होता है, इसे गवांये बगैर जितनी शिक्षा धारण कर सकते हो, कर लो क्योंकि शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय होता है। उन्होने कहा कि पढाई के लिए कोई उम्र नहीं होती है जितना जीवन में ज्ञान हासिल कर सकते हो, करना चाहिए। राजेश पाल ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन का ध्यान रखना चाहिए और जब भी अवसर मिले अपनी प्रतिभा का परिचय देना चाहिए क्योंकि एक बार इंसान के हाथ मौका निकल जाए तो दुबारा नहीं आता है। श्री पाल ने शिक्षक दिवस पर तोहफा देते हुए घोषणा की, कि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस मौके पर शिक्षिकाओं ने भी संबोधित किया , कार्यक्रम का संचालन दयाशंकर एवं आभार प्रशांत उईके ने व्यक्त किया