बैतूल। सरस्वती शिशु मंदिर कालापाठा में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विधायक अलकेश आर्य, प्रवीण गुगनानी, नरेश भदौरिया, चंदुमल थारवानी, श्री कदवाने, श्री मुखर्जी, बालाराम साहू, प्राचार्य शीला वराठे द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर अलकेश आर्य ने कहा कि गुरूओं के बिना कामयाबी हासिल नहीं हो सकती है, गुरूओं की महिमा का वर्णन महापुरूषों ने भी किया है। श्री आर्य के बाद सभी अतिथियों ने भी शाला के विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के महत्व को लेकर संबोधित किया।