बैतूल। पोला पर्व पर गुरूवार प्राथमिक शाला बैतूल गंज में परम्परागत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। किसानों ने अपने बैल इस पर्व पर बड़े चाव के साथ सजाए और कार्यक्रम में लेकर आए। जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम गंज में हुआ। यहां साहू समाज बैतूल एवं साहू परिवार लोहिया वार्ड के तत्वाधान में सार्वजनिक पोला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथी के रूप में विधायक अलकेश आर्य,पूर्व विधायक भगवत पटेल, प्रवीण गुगनानी, कांत दिक्षित, चंदुमल थारवानी, रमेश मिश्रा, कन्हैया लाल बोआड़े दीपक शर्मा, पदमा साहू, राजा साहू उपस्थित थे।
आयोजन समिति के प्रभारी नरेश साहू ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि साहू परिवार के स्वर्गीय रतनलाल साहू की स्मृति में यह 96वां आयोजन है। इस आयेाजन में समाज के साथ-साथ बैतूल नगर के व्यापारियों के सहयोग रहा। अलकेश आर्य ने कहा कि ने कहा कि साहू समाज परिश्रमी के साथ साथ अपनी धरोहर को सहेजकर रखने वाला समाज है। आज समाज के लोग इस सांस्कृतिक परम्परा को इतने वर्षो से मनाते चले आ रहें हैं, यह जिले के लिए गर्व की बात है। प्रवीण गुगनानी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भी गौपाल का कार्य करते थे और उनका भी संदेश था कि पशुओं के प्रति प्रेम हमारे मन में रहे। हमारे समाज में अनेक त्योहार मनाए जाते हैं जिसमें पोला पर्व एक अनुठा पर्व है। इसके माध्यम से पशुओं के प्रति हमारे मन में प्रेम भाव जाग्रत होता है। प्राचीन परंपरा का अनुशरण करते हुए भूमि पुत्रों एवं पशुपालकों ने इस समारोह में बैलों को नहलाकर, मालिश कर, झूल मंछोडी, पायजेब, मोर पंख और फूल मालाओं से सजाकर लाए थे। समिति के द्वारा आए सभी वृषभराजों की पूजा और आरती की गई इसके पश्चात इन्हें स्वादिष्ट पकवान खिलाए गए। कार्यक्रम स्थल पर सभी बैल जोडिय़ा कतारवृद्ध होकर खड़ी थी जो आर्कषक लग रही थी। इसके पश्चात तोरन तोड़ी गई इस तोरन तोडऩे की मान्यता है कि टूटी रस्सी के टुकड़े जिसे प्राप्त होते है वह घर में बांध देते है जिससे घर में वर्ष भर खुशीयाली रहती है। इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के ओमप्रकाश साहू, किशोर साहू, गोपाल साहू, कैलाश सूर्यवंशी, टोनी शर्मा, शंकर पेंद्राम, उमाशंकर पचौली, विरेन्द्र साहू, सुरेन्द्र मालवीय, संतोष पटेल, सुनील जेधे, आशीष साहू, पुष्पराज साहू, विनोद पालीवाल का रहा।
वृषभराजों को मिले पुरस्कार
इस पोला महोत्सव पर सजधज कर आई वृषभराज की जोडिय़ों को सम्मनित किया गया। जिन जोडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किए गए इनमें हष्टपुष्ट जोड़ी का पुरस्कार अनिल बरैय्या को, सर्वश्रेष्ट सजावट के आत्माराम लाईनमेन को, सांत्वना पुरस्कार अंकित ओंमकार, अनिल बरैय्या, भीमराव पटेल, तुलाराम साहू, रूपेश साहू, महेश चन्द्ररावत, सुरेश गोचरे, दीपक साहू को शील्ड एवं नगद राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन पूरन लाल रायपुरे ने एवं आभार नरेश साहू ने व्यक्त किया।