बैतूल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मप्र पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष केसी लंका ने मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की सहमति से मप्र कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग का प्रदेश महामंत्री (ओबीसी)पद पर विजय गंगारावत को नियुक्त किया है।
श्री भूरिया ने विजय रावत से आशा जताई है कि वे पिछड़ा वर्ग कांग्रेस को संगठित कर उनके हितों एवं सहयोग के लिए सक्रिय भूमिका अदा करेंगे एवं श्री रावत को तत्काल प्रभाव से मप्र कांग्रेस कमेटी में अपना कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं। श्री रावत के मनोनयन पर जार्ज साहब,केन्द्रीय मंत्री आस्कर फर्नाडिस, छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह,नपा अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, विनोद डागा, सुखदेव पांसे, धरमुसिंह,प्रशांत गर्ग, समीर खान, हेमंत वागद्रे,जगेन्द्र सिंह तोमर, नरेन्द्र वर्मा,डोरेलाल पारधे,राजकुमार दिवान, भद्दु झर्रे आदि ने बधाई प्रेषित की है।