बैतूल। मप्र शासन द्वारा जारी किए गऐ कर्मचारियों के संशोधित सेवा नियमों से असंतुष्ट सहकारी कर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संशोधित सेवा नियमों के विरोध में मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ बैतूल की अगुआई में आज 7 सितम्बर को जिले भर के सहकारी कर्मी बैतूल में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपेंगे।
महासंघ के जिलाध्यक्ष लखन यादव ने बताया कि पैक्स संस्था कर्मचारियों के लिए शासन द्वारा जारी संशोधित सेवा नियम में पूर्व में जारी आदेशों एवं आर्थिक नीतियों का पालन नहीं किया गया है, प्रदेश सरकार ने वादा खिलाफी कर सहकारी कर्मियों के साथ छलावा किया है। श्री यादव ने बताया कि संशोधित सेवा नियमों से सहकारी कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। इसलिए मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के प्रदेश व्यापी आव्हान पर बैतूल से लेकर भोपाल तक सहकारी कर्मचारियों द्वारा जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले भर के सहकारी कर्मियों द्वारा आज कलेक्टे्रट के सामने धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रट को ज्ञापन सौंपेगे। उनकी मांगे नहीं मानी जाने पर 10 सितम्बर से संस्था बंद कर विरोध करेगे तथा प्रत्येक संस्था से एक कर्मचारी पद यात्रा में छिंदवाड़ा से भोपाल तक शामिल होगा। संघ के प्रवक्ता संजय भिकाडे एवं कोषाध्यक्ष अरूण अड़लक, विकेश मालवीय ने जिले के सभी सहकारी कर्मचारियों से आज 11 बजे कर्मचारी कल्याण भवन बैतूल में उपस्थित होने की अपील की है।