बैतूल। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर बैतूल विधायक अलकेश आर्य द्वारा ज्ञानोदय महाविद्यालय बैतूल के प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापकगणों का श्रीफल एवं शाल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री आर्य द्वारा सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जो मूलत: शिक्षक थे, के जीवन चरित्र एवं उनकी उपलब्धियों का स्मरण कराते हुए समाज के बेहतर निर्माण एवं देश की उन्नति में शिक्षक की भूमिका का सारगर्भित वर्णन करते हुए विद्यार्थियों से शिक्षकों के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण रखने की अपील की गई। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा संध्या दाणी ने कहा कि इंजीनियर की गलती चूना, सीमेंट में, डॉक्टर की गलती कफन में बाबू की गलती फाइलों में दब जाती है पर शिक्षक की गलती समाज के चेहरे पर उभर कर आती है।
उद्बोधन के पश्चात सीनियर छात्रों द्वारा नये प्रवेशित छात्रों का स्वागत समारोह कर रगांरंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। अंत में शशिकांत दाणी ने आभार व्यक्त किया।