बैतूल। विवेकानंद युवा उत्सव समिति गांधी नगर के तत्वाधान में स्थानीय शारदा मंदिर में इंदौर के खजराना गणेश की प्रतिमा विराजेगी। समिति के हरीओम गुगनानी ने बताया कि भारत भर में प्रसिद्ध इंदौर खजराना की मूर्ति का प्रतिरूप बनाया गया है, यह पहला अवसर होगा जब खजराना मंदिर की गणेश मूर्ति का प्रतिरूप के दर्शन उपलब्ध होंगे। मूर्ति की लम्बाई 5 फिट की होगी। इस मौके पर समिति के रवि सूर्यवंशी ने बताया कि इंदौर का खजराना स्थित गणेश मंदिर काफी प्रचलित धार्मिक स्थल है। यहां दूर-दूर से अपनी आस्था के अनुसार लोग दर्शन करने आते हैं और मन्नतें मांगते हैं। मां अहित्याबाई के शसनकाल में बना यह मंदिर गणोश भक्तों में काफी लोकप्रिय है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई भक्त मन्नत मांगे तो वह पूरी होती है। नया वाहन, दुकान या मकान की खरीदी-बिक्री का सौदा हो, घर में विवाह, जन्मदिन कोई भी शुभ कार्य क्यों न हो, भक्त सबसे पहले यहाँ आकर सिंदूर का तिलक करना नहीं भूलते। शहर में होने वाले सभी धार्मिक व सांस्कृति आयोजनों का श्री गणोश खजराना गणोश को न्यौता दिए बिना अधूरा माना जाता है। समिति के चन्दू सोलंकी ने बताया कि मूर्ति स्थापना बेटी बचाओं अभियान के संकल्प को लेकर की गई है।