बैतूल। मेहरा डेहरिया समाज समिति के प्रदेशाध्यक्ष ब्रजेश बट की अध्यक्षता जागेश्वर सुरजे प्रदेश सचिव एवं संरक्षक जीसी पूर्वे, जगन्नाथ डेहरिया की उपस्थिति में जिले के युवा कर्मठ एवं समाजसेवी अंतिम मगरकर को बैतूल जिले का मेहरा डेहरिया समाज समिति का जिला सचिव सर्व सम्मति से चुने गए। इनकी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष वीके आर्य, कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोज डेहरिया, उपाध्यक्ष सुभाष करछले, देवमन डेहरिया, सहसचिव रामदास गोहे, सुरेश कुमार, राजेश जगदेव, संगठन मंत्री राकेश घोडक़े, किशोर बरदे, दुर्गा प्रसाद मोगरे, श्रीराम पिपरदे, अर्जुन गाठे, कोषाध्यक्ष हरीराम चौहान, विजय उपराले, कमल मगरकर, गणेश मगरकर, पिन्टु बछले, प्रदीप चौकीकर, अनुराग चढोकार, सीएम बेले, उमेश गंगारे, रवि गाडग़े, प्रकाश गाठे, राजेश डोंगरे, लोकेश मालवी, वासु उइके आदि ने बधाई प्रेषित की है एवं आशा व्यक्त की है कि श्री मगरकर सामाजिक संगठन, ग्राम पंचायत स्तर से जिले स्तर तक समाज को एकजुट करने तथा सामाजिक हित में कार्य करने का सक्रिय प्रयास करेंगे ।