बैतूल। मप्र शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम नीलम पार्क, भोपाल में मप्र शिक्षक संघ बैतूल जिलाध्यक्ष अशोक बोरखड़े, के नेतृत्व में शाहपुर, भीमपुर, घोड़ाडोंगरी, चिचोली, आमला, बैतूल जिला व विकासखंड से बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपनी उपस्थित दी। जिसमें 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया साथ ही बैतूल जिला संघ ने प्रमुख सचिव नेमीचंद मीणा एवं उपसचिव संजीव श्रीवास्तव से भेंट कर पदोन्नति संबंधी शिथिल कार्य से अवगत कराया, जिस पर श्री मीणा ने आचार संहिता के पूर्व आदिम जाति कल्याण विभाग बैतूल के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया हेतु सहायक आयुक्त को निर्देशित किया।
कार्यक्रम में घोड़ाडोंगरी तहसील इकाई अध्यक्ष भगवत सिंह तुमराम सचिव सहित कार्यकारिणी प्रातांध्यक्ष द्वारा अनुमोदित किया गया। राज्य सेवा गठन में सहायक शिक्षकों को स्थान एवं अन्य कमियों को उजागर कर शुद्धिकरण एवं सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक पद पर स्कूली शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु प्रमुख सचिव, स्कूली शिक्षा विभाग को वल्लभ भवन मंत्रालय में पत्र देकर का निवेदन किया गया। ज्ञापन एवं धरना कार्यक्रम में बैतूल से संभागीय अध्यक्ष,प्रांतीय सचिव रमेश हारोड़े, जिलाध्यक्ष अशोक बोरखड़े, जिला सचिव आनंद साहू, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सोहनलाल राठौर, जिला प्रवक्ता गुरूदत्त सोनी, ब्लाक अध्यक्ष श्रीराम सराटकर, महेन्द्र वर्मा शाहपुर, सुलभ आर्य चिचोली, रामचरण उइके भीमपुर, ब्लाक प्रमुख बीआर ठाकरे, दिलीप गीते घोड़ाडोंगरी, एमएल बघेले, प्रधुम्मन सरसौदे, राजेश सूर्यवंशी, जेएन स्वर्णकार, राजेन्द्र करदाते, अनिल दत्त दीक्षित, श्री कीरतनीया, श्री मंडल, श्री चिन्तापात्रे, टीसी चौकीकर, सोमलाल वरकड़े आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
क्या है 16 सूत्रीय मांगे
शिक्षकों को केन्द्रीय वेतनमान का लाभ दिया जाए, नियमित सहायक शिक्षकों को पात्रतानुसार शिक्षक के पद स्वीकृत कर शतप्रतिशत शिक्षक पद पर पदोन्नति दी जावे, सहायक अध्यापक-अध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापकों के समान कार्य समान वेतन के आदेश तत्काल प्रसारित किए जाए एवं इनका संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में किया जाए, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था पूर्णत: शिक्षा विभाग को दी जाए अन्यथा स्वसहायता समूहों की गड़बड़ी का दोष शिक्षकों के ऊपर लगाकर उनके विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही पर रोक लगाई जाए, हाई स्कूल एवं हायर सेकेन्डी में प्राचार्य के पद रिक्त तत्काल प्राचार्य के पद भरे जाए, व्याख्याताओं के समयमान वेतनमान का प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है, उसे तत्काल लागू कराया जाए, सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में लंबित अनुदान कटौती के प्रकरण वापस लेकर प्रदेश के अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन हेतु शतप्रतिशत अनुदान 1/4/2000 से जारी किया जाए, 1973 के संशोधन अधिनियम अनुसार पदोन्नति दी जाए, अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्थओं के शिक्षकों 1/1/06 से छटवे वेतनमान का लाभ दिया जाए, शिक्षकों की अवकाश कटौति के एवज में पूर्व के भांति 10 दिन का अर्जित अवकाश दिया जाए, सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जाए, उच्च शिक्षा सेवा में हाई स्कूल प्राचार्य के 75 प्रतिशत व्याख्याता पदोन्नति एवं सहायक संचालक पर 75 प्रतिशत प्राचार्य + 2 की पदोन्नति का संशोधन कर सहायक संचालक की सीधी भर्ती अर्हता में 5 वर्ष का शैक्षणिक अनुभव जोड़ा जाए, स्नातक प्रधान अध्यापक के लिए भी कोई प्रावधान रखा जाए, वरिष्ठ योग्यता धारी पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षक 25-30 वर्षीय अनुभवी शिक्षकों को शीघ्र पदोन्नति दी जाए, उच्च श्रेणी शिक्षक को व्याख्याता के पद पर शीघ्र पदोन्नति दी जाए, पुर्नवास क्षेत्र के शिक्षकों का संविलीयन में नियुक्ती दिनांक वरिष्ठता दी जाए, अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के न्यायलयीन प्रकरणों को न्यायालय के द्वारा प्राप्त न्याय के अनुसार समय सीमा में निराकरण किया जाए।

Betulcity.com