बैतूल। विधायक अलकेश आर्य के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से बीमारी के इलाज हेतु राशि स्वीकृत की गई। जिससे कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को आर्थिक मदद से राहत मिली है। अपने विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोगों ने श्री आर्य के समक्ष अपनी बीमारी के चलते आर्थिक सहायता की बात रखी थी जिस पर श्री आर्य ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिल कर मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान के तहत राशि स्वीकृत करवाई। उल्लेखनीय है कि विधायक श्री आर्य हमेशा से ही इस तरह की सहायता दिलवाने में अग्रणी रहें हैं।
ये हैं हितग्राही
कमल सिंह पिता स्व मनोहर सिंह गौतम आदर्श धनोरा विकासखंड भीमपुर को 50 हजार रूपये,श्रीमति सरोज पत्नि दिलीप गायकवाड़ दनोरा को 40 हजार रूपये, बाबूलाल पिता श्याम डिगरसे महदगांव को 40 हजार रूपये,कुमारी मयुरी पिता सलिल चौकसे विवेकानंद वार्ड बैतूल को 15 हजार रूपये, शिवरतन यादव पिता पुरनलाल यादव खंडाराकिला को 4 हजार रूपये, श्रीमति पार्वती पति लक्ष्मण बामने वैष्णावी नगर, गौठाना जिला बैतूल 20 हजार, बुधराव गायकवाड़ पिता टीएस गायकवाड विनोबा वार्ड बैतूल को 25 हजार रूपये,

Betulcity.com