कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी आपरेशन करवाने वाले महिला पुरुषों को प्रोत्साहन राशि चेक के बजाय नगद भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में लक्ष्य दंपत्तियों के शत-प्रतिशत नसबंदी आपरेशन सुनिश्चित करने के लिए मैदानी स्तर पर रणनीति तैयार की जाए। इसके साथ ही नसबंदी कराने आने वाले महिला पुरुषों के लिये शिविरों में भी उत्तम व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
पहले पक्के अतिक्रमण हटें
बैठक में कलेक्टर ने जिले में अतिक्रमण हटाओ मुहिम की समीक्षा करते हुए कहा कि शासकीय परिसरों से प्राथमिकता से अतिक्रमण हटाए जाएं। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर पहले पक्के अतिक्रमण हटाए जाएं, तत्पश्चात अन्य अतिक्रामकों को हटाया जाए।
समा. क्रमांक/53/938/11/2012