बैतूल। आज पट्टे की मांग को लेकर अटल सेना द्वारा जिला प्रशासन की सत्बुद्धी के लिए भजन किर्तन कार्यक्रम रखा गया। 11 से 5 बजे तक का धरना प्रदर्शन किया गया। सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर 20 तारीख को मुख्यमंत्री की जनआर्शिवाद रैली के समक्ष निवेदन कर प्रशासन के निकम्मे एवं भ्रष्ट अधिकारियों की सूची दी जाएगी। कार्यक्रम में लगभग 300 लोग धरने पर बैठे थे।
विगत 3 माह से कि जा रही आवासीय पट्टे को मांग को लेकर अटल सेना प्रमुख एवं भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा ने बताया कि दिनांक 13 अगस्त 2013 व 3 सितम्बर को पट्टे की मांग को लेकर मुख्य मंत्री के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन द्वारा दिया गया था। जिस पर आज तक जिला प्रशासन की आंख नहीं खुली जबकि शासन द्वारा राजपत्र में लिखा है कि स्थाई औ अस्थाई पट्टे दिये जाए परन्तु बैतूल प्रशासन मौन है गरीबों के हितैषी शिवराज सिंह चौहान की मंशा एवं योजना के विरूद्ध कार्य कर रहें हैं। लगातार 4 माह से पट्टे की कार्यवाही शुरू है, लगभग नगर में 600 से 700 लोगों ने आवासीय पट्टे के लिए आवेदन शपथ पत्र भी दिया जिनका सर्वे भी हुआ, एक नहीं दो बार शपथ पत्र मांगे गए परन्तु 50 प्रतिशत लोगों को ही पात्र बताया जबकि जिला प्रशासन ने जहां पट्टे नहीं दे पा रहें हैं उस जगह का मद परिर्वतन करने के संबंध में योजना बनाकर अनुमति मांगना था परन्तु यह कार्य भी शासन द्वारा नहीं किया गया। जबकि मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार जो जिस जगह है उसे वहां का पट्टा दिया जाए पर भी कार्य नहीं किया गया। पूर्व में लगभग 30 वर्ष पहले जिनको एक वर्ष का पट्टा दिया था। उन्हें 30 वर्ष का स्थाई पट्टा दिया जाए। अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त मकान मालिकों को अधिक से अधिक मुवाअजा दिया जाए।
ज्ञापन देने वालों में ज्योति जावलकर, फूलतंतर लांजीवार, कहारिया, सुनीता नायक, शांति नायक, सरिता विश्वकमा, कैलाश बाई राठौर,रानी पंवार, प्रभु पवांर, बंटी धुर्वे, सविता पंवार, संगीता पारधे, सरजू ठाकुर, सरला इवने, उषा तिवारी, मंगल बचले, विजय करछले, कमलेश बिहारे, श्याम ठाकरे, मोनू उघड़े, लता पवांर आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
**************
आरती गाकर किया विरोध
पट्टे दे दो, पट्टे दे दो गणपति देवा गणनाथा
जिला प्रशासन को बुद्धी दे दो, गणपति देवा गणनाथा
पट्टे देना शासन को, क्यों तकलीफ प्रशासन को
पट्टे लेकर जाएगें वर्ना यहीं रूक जाएंगे
यहीं रूक जाएंगे ….. पट्टे दे दो, पट्टे दे दो
भीख नहीं कुछ और मांगते, अपना अधिकार मांगते
पट्टे देना होगा सबको, पट्टे लेकर जाएगे……. पट्टे दे दो, पट्टे दे दो
राज्यपत्र में लिख कर भेजा स्थाई और अस्थाई
क्यों नहीं देते पट्टे सबको, क्यों करते तानाशाही…….. पट्टे दे दो, पट्टे दे दो
मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश को खूब ही संवारा है
जनकल्याणी योजना से गरीबों को तारा है
जनकल्याणी योजना से गरीबों को तारा है……… पट्टे दे दो, पट्टे दे दो
भाषण नहीं हमें पट्टे दे दो- शोषण नहीं हमें पट्टे दे दो
कुपोषण नहीं हमें पट्टे दे दो-आश्वासन अब और ना दो…….पट्टे दे दो- पट्टे दे दो
मुख्यमंत्रीजी ने देखो क्या-क्या योजना लाई है
जिला प्रशासन ने उस पर देखो कालख खूब लगाई है
तानाशाही छोड़ कर भैइया, जनता की करो भलाई
पट्टे दे दो, पट्टे दे दो गणपति देवा गणनाथा….. पट्टे दे दो, पट्टे दे दो