बैतूल। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्र के प्रथम दिन 5 अक्टूबर को अग्रवाल समाज बैतूल द्वारा अग्रसेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि चार दिवसीय इस कार्यक्रम में खेलकूद, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं बौद्यिक विकास के कार्यक्रम होंगे।
अग्रसेन भवन में आयोजित बैठक में सबसे पहले कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने वर्ष भर का हिसाब किताब रखा। जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। इसके उपरांत कार्यकारिणी सदस्य नवनीत गर्ग ने प्रस्ताव दिया कि समाज द्वारा पूर्व में सभी बुजुर्गों का क्रमश: सम्मान हो चुका है, इसलिए इस वर्ष से समाज की बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान किए जाने की परंपरा शुरू की जाए। जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए श्रीमती ग्यारसी बाई भवरचंद गर्ग एवं श्रीमती अंगूरी देवी सीताराम अग्रवाल को इस वर्ष शाल श्रीफल से सम्मानित करने का निर्णय लिया। बैठक में उपस्थित समिति के पदाधिकारी संदीप अग्रवाल ने अग्रसेन महाराज की प्रतिमा स्थापित किए जाने के लिए जिला प्रशासन से निवेदन करने की बात कही। जिस पर निर्णय लेते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई। बैठक में समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी सत्यनारायण अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।