बैतूल। मालवीय स्वर्णकार समाज के तत्वाधान में आज रविवार दोपहर12 बजे समाज के निर्माणाधीन सामुदायिक मंगल भवन बैतूल में एक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में समाज के आराध्य श्रीश्री 1008 अजमीढ जी महाराज की जयन्ती धूमधाम से मनाने की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। जिला संगठन महामंत्री रविशंकर सोनी ने स्वजातिय बंधुओं से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।