दो समुदाए के विद्यार्थी एक साथ कर रहे गणेश पूजन और चढा रहे दरगाह पर चादर
बैतूल। मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना इस पंक्ति को चरितार्थ करते दो समुदाए युवा एक साथ गणेश पूजन और दरगाह पर चादर चढा कर एकता की मिसाल कायम कर रहे हैं। यह नजारा मप्र पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओ का राजेश सरियाम की नि:शुल्क कोचिंग क्लास में देखने का मिल सकता है। हाथों में आरती की थाली लिए सबके साथ गणेश जी की आरती करते इन लोगों को देख कर भला कौन यह नही कहेगा कि हिन्दू-मुस्लिम-सिक्ख-इसाई आपस में सब भाई-भाई। इस नि:शुल्क कोचिंग क्लास में गणेश स्थापना की गई जिसमें छात्रा शहनाज मिर्जा, शबाना खान द्वारा प्रसादी घर से लाई जाती है वहीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं की सफलता के लिए सभी एक साथ पहलवान बाबा की दरगाह पर चादर भी चढाते हैं। छात्र विजय पारधी बताते है कि हमारे लिए राम और रहीम में कोई फर्क नहीं है। दोनों पीड़ा हरने वाले हैं। शबाना खान ने बताया कि भारत एक विशाल देश है, जहां सदियों से विभिन्न धर्मों के लोग मिल-जुल कर रहते आ रहे हैं। सहिष्णुता, बहु-समाजवाद और मेल-मिलाप से रहने की समृद्ध परम्पराओं ने देश की पहचान को कायम रखा है और सभ्यता ने तरक्की की है। रामदयाल बनखेड़े ने बताया कि हम इसी तरह मिलजुल कर सभी समाजों के त्योहार मनाते हैं इससे खुशी दुगनी हो जाती है, एवं गणेश विसर्जन भी इसी तरह मिलजुलकर पूरे विधी विधान से किया जाएगा।