बजरंग दल ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। बजरंग दल बैतूल के तत्वाधान में बैतूल पुलिस अधीक्षक बैतूल सुधीर लाड़ को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में जिला संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि
विगत दिनों प्रभातपट्टन में कुछ लोगों द्वारा दंगा-फसाद एवं बलवा कर हिन्दुओं को लक्ष्य बनाया गया। ज्ञात हुआ है कि इस को कुकृत्य बहारी प्रदेश से आकर यहां बसे कुछ लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है। इनके द्वारा निर्दोष हिन्दुओं की बहु-बेटियों को घरों में घुसकर मारा गया। इस घटना से हिन्दु समाज आक्रोशित एवं आहत है। विदित हो कि मुजफ्फर नगर की घटना अभी तक शांत नहीं हो पाई है, बैतूल शांतीप्रिय जिला है ऐसे में इस तरह के कुकृत्य शांतिमय मौहाल के लिए घातक हो सकता है। श्री गावंडे ने बताया कि हमने मांग की है कि प्रभातपट्टन घटना की पूनावृत्ति न हो ,बाहरी प्रदेश से आकर बसे लोगों को चिहिन्त किया जाए एवं फरार दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला गौरक्षा प्रमुख मोनू यादव, नगर सुरक्षा प्रमुख अजय डिगरसे, ग्रामीण प्रखंड सहमंत्री राजू ठाकुर, अर्जुन धाडसे, किशन सोनी, गजानंद दरवई, नारायण सिंह ठाकुर, संदीप गायकवाड़, राजेश मसकोले, अजय देवकते, मनीष वड़पुते, प्रदीप देवकते, मोनू गवाड़े, सोनू माने, गणेश बारमासे, दिनेश किरोदे, संतोष, हंसराज धाड़से, निलेश ठाकुर, ओंमकार ठाकुर, सूरज लोधी, सोनू ठाकरे, भूपेश फुलकर, धमेन्द्र कुदारे, गौरी अतुलकर, विशाल विश्के, विकास मानकर, भूषण माथनकर, विकास धुर्वे, सुखदेव धुर्वे, आशीष बिनझाड़े, योगेश मालवीय आदि उपस्थित थे।