बैतूल। मप्र के मुख्यमंत्री की जनआर्शिवाद यात्रा 19 सितम्बर को बैतूल प्रवेश करेगी। इस यात्रा को लेकर कार्यविभाजन कर जोरदार स्वागत की तैयारियां की जा रही है। वहीं सांसद, विधायक, मंडल अध्यक्ष आदि नेता एवं कार्यकता इस यात्रा को लेकर सक्रिय हो गए हैं। इसी तैयारियों के सिलसिले में विधायक अलकेश आर्य ने बैतूल विधानसभा के परतापुर, नाहिया, लाखापुर,बरसाली में कार्यकत्र्तओं की बैठक ली। साथ ही खेड़ी सावलीगड़, डहरगांव, महदगांव, भडूस, दनोरा, आठनेर के आसपास से आने वाले लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने को लेकर चर्चा हुई।
ग्राम जामठी एवं ग्राम खेड़ी सावलीगढ के गांधी स्टेडियम में हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय के बीच में पहुंचकर भाजपा विधायक अलकेश आर्य द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण का बोनस वितरण किया। इस अवसर पर श्री आर्य ने कहा कि जिले में पहली बार लगातार प्रयास करने से तेन्दुपत्ता लाभांश की राशि से भयावाड़ी, बरसाली, मोवाड़, बोड़ी आदि अनेक गांव में सीमेन्ट रोड़, पुलिया एवं अन्य सडक़ें बनाई गई हैं। उन्होने कहा कि बोनस की राशि से बेटा-बेटियों की शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता है। उन्होने शासन की एक रूपये किलो गेंहू, दो रूपये किलो चावल और एक रूपये किलो नमक देने की येाजना के अलावा अन्य येाजनाओं पर भी प्रकाश डालते हुए 19 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वागत करने की अपील की, वहीं वन विभाग के अधिकारी अभिनंदन वर्मा ने बोनस बांटने के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मधु पाटनकर, महामंत्री रूपेश अग्रवाल, जनपद सदस्य किरण नासेरी, रामकिशोर राठौर, शिवाजी पवांर, बद्दु परते, रामेश्वर गोहे, कार्यक्रम वन विभाग के अधिकारी तेन्दुपत्ता समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।