बैतूल। रासेयो की दिशा में मप्र में अपनी अनोखी पहचान बनाने वाला शासकीय अग्रणी महाविद्यालय स्व लक्ष्मण सिंह गौड़ पुरूस्कार से विभूषित हुआ है। जिसका प्रमुख कारण है कि विगत 2 वर्षो रासेयो के माध्यम से सक्रिय कार्य सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को उत्कृष्ट नागरिक बनाने के लिए किए जाते हैं। यह व्यक्तित्व विकास समाज सेवा के माध्यम से करना इस द्धेय के साथ युवा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद साहू ने पहल कि जो कि इस पुरस्कार के रूप में परिलक्षित हुआ। क्लीन कैम्पस, ग्रीन कैम्पस, हाईटेक पद्धति से वृक्षारोपण, नशा मुक्ति अभियान, शासन के निर्देशानुसार वोटर आई डी बनने में अग्रणी, आधार कार्ड, राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर, ब्लड डोनेशन कैम्प, गोद ग्रामों में जनजाग्रति का कार्यक्रम चलाया गया।
इसी के परिणाम स्वरूप 17 सितम्बर 13 को रविन्द्र भवन भोपाल में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के आयोजित स्व लक्ष्मण सिंह गौड समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना को उत्कृष्ट पुरूस्कार से अलंकृत हुआ। यह पुरूस्कार जीपी साहू के निर्देशन में राजाराम रावते द्वारा ग्रहण किया गया। इस पुररूस्कार प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले, रासेयो के समन्वयक अनंत कुमार सक्सेना,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद साहू, रासेयो प्रभारी प्रो सलील दुबे, प्रो आरजी वर्मा, प्रो बीडी नागले, प्रो राहुल सिंह परिहार, प्रो रमाकांत जोशी, प्रो महेन्द्र गिरी, प्रो एकनाथ निरापुरे, प्रो ओपी खत्री, प्रो पीके मिश्रा, डॉ खेमराज मगरदे, डॉ एसबी हसन,रासेयो के दलनायक प्रवीण परिहार ने राजाराम को बधाई प्रेषित की है।