बैतूल। बुधवार दोपहर जिला जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार की आमसभा युवराज सिंह गौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष महोदय द्वारा सन 2011-12 वर्ष के वित्तीय पत्र का वाचन कर अनुमोदन किया गया एवं वर्ष 2014-15 का प्रस्तावित अनुमानित बजट पेश किया गया।
जिला थोक उपभोक्ता संघ भोपाल के प्रतिनिधी जकीउद्दीन द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि भंडार द्वारा एक नवीन दुकान जिससे स्टेशनरी, जनरल गुड्स की दुकान खोली जावे ताकि शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्याेलयों को सप्लाई की जावे जिसके लिए जिलाध्यक्ष महोदय से संपर्क किया जाए। इस प्रस्ताव का सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा समर्थन किया गया। आमसभा में सभी उपस्थित सदस्यों एवं कर्मचारियों का भी युवराज और अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया।