बैतूल। पारसडोह समूह नल जल योजना को मप्र शासन ने मंजूरी दी दी है। जिसमें पीएचई विभाग पारसडोह से फिल्टर प्लांट पेयजल और पाईप लाइन विस्तार का काम शामिल है।
विधायक अलकेश आर्य विगत कई दिनों से इस काम को अंजाम देने के लिए प्रयासरत थे। सांसद ज्योति धुर्वे जिला पंचायत अध्यक्ष लता महस्की सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर लगातार प्रयास किये जिस किये जिससे पारसडोह में डेम बनाकर पीने के पानी की एक बड़ी समस्या 20 गांवों की अब हम हो जाएगी। सभी ने मुख्यमंत्री एवं पीएचई मंत्री गौरीशंकर बिसेन का आभार व्यक्त किया है।
श्री आर्य के प्रयासों से अभी पारसडोह तक पक्की सडक़ का काम तेज गति से चल रहा है। यहा हाइड्रोलिक पावर प्लांट एवं लगभग 100 गांवों के किसानों के लिए सिचांई के साधन हेतु डेम प्रस्तावित है जिसका पिछले दिनों अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर सर्वे में अनेक ग्रामीणों के साथ विधायक श्री आर्य भी पहुंचे थे। पर्यटन स्थल पारसडोह में इस समय देखने लायक दृश्य है। ताप्ती नदी यहा आकर्षक जल प्रपात बनाती है। अब पेयजल की योजना स्वीकृत होने से पारसडोह की ख्याति कई गुना बढ जाएगी एवं पर्यटन स्थल पारसडोड में 6 करोड रूपये की लागत से बन रही डामर रोड के पूरे होते ही दूर-दूर से लोग यहां आने लगेंगे। इसके साथ ही श्री आर्य ने पारसडोह में घाट निर्माण के लिए 1 लाख रूपये शासन से स्वीकृत कराए हैं।
जनआर्शिवाद यात्रा को लेकर हुई बैठकें
बैतूल। मप्र के मुख्यमंत्री की जनआर्शिवाद यात्रा 19 सितम्बर को बैतूल प्रवेश करेगी। इस यात्रा को लेकर कार्यविभाजन कर जोरदार स्वागत की तैयारियां की जा रही है। इस यात्रा को लेकर आठनेर रेस्ट हाऊस में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें आज 19 सितम्बर को आठनेर मार्ग में आगमन पर लोगों के शामिल होने के लिए पूरी बस्ती में विधायक अलकेश आर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर ठोल-ठमाके के साथ पीले चावल देकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की एवं जगह जगह प्रचार-प्रसार कर लोगों को सभाओं में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।