बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के तत्वाधान में अपने बैतूल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत समिति के कार्यालय के समीप किया गया। जिसमें समिति के जिला अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने श्री चौहान को पुष्पमाला पहनाई। इस अवसर पर समिति के उदल जयसिंगपुरे,लोकेन्द्र उच्चसरे,रोहित श्रीवास, संजु श्रीवास, पुरनलाल रायपुरे, घनश्याम श्रीवास,दीपक सराठे, यशवंत सोनकपुरिया,राकेश जयसिंगपुरे,जयपाल नरेले, ओपी श्रीवास, ललित रायपुरे, बंशी सोनपुरे, चिन्टु मदारपुरे, कैलाश चौहान,अमर रायपुरे, गणेश बंदेवार, दीपक बंदेवार, हरीओम सोनपुरे, राजमल मालवी,अजाबराव आसोलकर,प्रवीण इंचुलकर, भरत झाड़पे, लक्की उच्चसरे,प्रहलाद बघेले, सुभाष देशकर, मुन्ना सोनकपुरिया,आदि बड़ी संंख्या में समाज के लोगों ने भी शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। इस अवसर पर उदल प्रसाद जयसिंगपुरे ने बताया कि केश शिल्पी योजना के तहत लोन हेतु फंड आ चुका है। जिसे भी इस येाजना का लाभ लेना है वो ले सकता है।
*******************************************
सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 2 को
बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के जिला अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि 2 अक्टुबर दिन गुरूवार को भोपाल में सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है। समिति के लोकेन्द्र उच्चसरे ने जिले के सभी पदाधिकारीगण से भोपाल पहुंचने की अपील की है।