बैतूल। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार है, 25 सितम्बर को कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए भोपाल आएगें। इस महाकुंभ के जरिये भाजपा में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। भाजपा संगठन ने जिले से बडी संख्या मे महाकुंभ में कार्यकर्ताओ को भोपाल ले जाने के लिए व्यापक तैयारी प्रारंभ कर दी है । बैतूल विधायक अलकेश आर्य ने बैतूल विधान सभा से हर मतदान केन्द्र से कार्यकर्ता महाकुंभ मे पहुचे इस नाते से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पहुचकर कार्यकर्ता से भोपाल महाकुंभ मे पहुचने की अपील की हैँ उनके साथ दौरे में शहर मंडल अध्यक्ष राजेश आहुआ, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मधु पाटनकर ,बैतूल बाजार मंडल अध्यक्ष कष्णा लोखण्डे , आठनेर मण्डल अध्यक्ष बद्रीनाथ पण्डागरे ने भी प्रत्येक मतदान केन्द्र से भोपाल पहुचने वाले कार्यकर्ताओ की सूची तैयार कर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिहं कुशवाह को सौप कर बैच बिल्ले प्राप्त कर रहे है।
***********************************************************************
बैतूल। भोपाल में 25 सितम्बर को होने वाले कार्यकर्ता महाकुम्भ को लेकर संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। मंडल स्तर पर बैठक हो चुकी है, महाकुंभ की तैयारी को लेकर आठनेर भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, विधायक अलकेश आर्य के मार्गदर्शन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष बद्रीनाथ पांडाग्रे, जिला मंत्री सूरज राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवदयाल आजाद, मंडल महामंत्री मंशु चौरे, मनोज जगताप, युवा मोर्चा नेता कृष्णा गायकी, जिला महामंत्री गोवर्धन राने, मंडल अध्यक्ष सुदामा धाकड़, श्याम राव माकोड़े, नंदू पटेल भोजराज डांगे ने बैठक में मांडवी, जुनावानी, बोरपानी, मूसाखेड़ी, सिवनपाट, गोहदा, पातरा में दो बसें, सातनेर, रावड्या, पंडोल, हिवरा, सावंगी, जामठी, जामगांव, धामोरी से एक बस पुसली टेमुरनी से एक बस ऐनखेड़ा, खापा, ठानी, गुजरमाल, गुनखेड़ में एक बस मजरे घेाघरा, जामापाटी, छिंदवाड़ , बरखेड़ में एक बस धनोरा, धनोरी, जावरा एवं वार्ड नम्बर 1 से 15 तक जीते हुए पार्षद एवं चुनाव लड़े पार्षदों को 2 बस के साथ ही बाकि युवा कार्यकर्ताओं ने टे्रन में भोपाल पहुंचकर महाकुम्भ में शामिल होने का निर्णय लिया है।
***********************************************************************
अलकेश आर्य ने बांटे पट्टे (फोटो)
बैतूल। बैतूल के विधायक अलकेश आर्य ने बैतूल नगर के दुर्गा वार्ड, आर्य वार्ड में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पट्टों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चाहते है कि हर गरीब का अपना मकान हो। आर्य ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान सिर्फ घोषणा ही नहीं करते बल्कि उसे पूरा भी करते है। इस अवसर पर विधायक श्री आर्य ने वार्ड वासियों को पट्टों का वितरण किया जिसमें दुर्गा वार्ड से
प्रमोद पिता सुरेन्द्र, रमेश पिता गेंंदालाल, रामकरण, दिपक पिता काशीराव, घनश्याम पिता लक्ष्मण, दुर्गाप्रसाद, शिवशंकर पिता रामभरोस,मुकेश, विनय, बुधिया बाई, कला बाई, कमल सिंग, सरोज, फुल्लो बाई, मीना पति मोहन, दुर्गा प्रसाद, निलेश,मनोज, उदयभान, भोजराज, जुगलकिशोर, राहुल, सरिता, प्रमोद, लखन,
एवं आर्य आर्य वार्ड से जगन, शेख मोहम्मद, अब्दुर गफ्फार, नाजनीन, दिलशाह खान, नाजमीन खान, सायरानी, शेख अब्दुल को पट्टे वितरित किए गए।