बैतूल। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के पत्र अनुसार सत्र 2013-14 के राज्य शासन द्वारा संदर्भित पत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को निर्देश दिये गए हैं कि कक्षा में विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। इस सबंध में प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने बताया कि पत्र में निर्देश दिये गये है कि छात्र-छात्रा कक्षा रजिस्टर में कक्षा अध्यापक के पास अपनी 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चत करे, विद्यार्थियों को कक्षा में आने के लिए प्रेरित करें, कक्षाओं को खाली न रहने दे, कक्षाएं लगाने के लिए प्रतिभाशाली विद्यार्थियो, एम्बेसेडर प्राध्यापकों तथा स्थानीय स्तर से प्रतिभा बैंक विशेषज्ञों की मदद लें, छ: दिवस तक लगातार अनुपस्थिति रहने वाले विद्यार्थियों की सूचना अभिभावकों को दी जाए, मोबाइल द्वारा सूचना प्रेषित न होने की स्थिति में पोस्टकार्ड द्वारा सूचित किया जाए तथा दी गई सूचना को एक रजिस्टर में संधारित किया जाए, आकस्मिकता और अस्वस्थ्यता की स्थिति में अथवा अन्य किसी भी कारण से अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों से तत्संबंधी प्रमाण पत्र लिया जाए तथा विचारोपरांत प्रमाणिकता की पुष्टि होने पर प्राचार्य द्वारा उपस्थिति में छूट देने के संबंध में निर्णय लिया जाए,पन्द्रह दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय से निष्कासित करने के संबंध में प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित अनुशासन, गणवत्ता समिति द्वारा निर्णय लिया जाए।
फुटबाल प्रतियोगिता निरस्त
बैतूल। जिला स्तरीय अंतरमहाविद्यालयीन फुटबाल चयन स्पर्धा के दौरान शासकीय महाविद्यालय आमला के खिलाडिय़ों द्वारा वरिष्ठ रेफरी के साथ अभद्रता करने के कारण क्रीडा अधिकारी एचएस झरिया ने बताया कि छात्रों की अनुशासनहीनता के कारण इस प्रतियोगिता को निरस्त कर दिया गया है।