बैतूल। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन-मध्यप्रदेश के आव्हान पर दिनांक 30.10.12 को संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण आदि विभिन्न मांगों के सबंध में दिए गए ज्ञापन अनुसार दिनांक 19.11.12 से किए जा रहे अनिश्चितकालीन कामबंद असहयोग आंदोलन पर चर्चा एवं आगे की रणनीति तय किए जाने हेतु संगठन की बैतूल इकाई द्वारा दिनांक 17.11.12 को एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें भोपाल में किए जाने वाले प्रदर्शन हेतु जिले से पहुंचने वाले सदस्यों के नाम निर्धारित किए गए साथ ही जिला स्तर पर किए जा रहे कामबंद असहयोग आंदोलन में क्रमवार उपस्थिति दर्ज कराए जाने हेतु समस्त जनपदों की तिथियॉं निर्धारित की गई जो निम्नानुसार है।
जनपद पंचायत बैतूल दिनांक 19 नवम्बर मुलताई 20 नवम्बर चिचोली 21 नवम्बर आमला 22 नवम्बर आठनेर 23 नवम्बर भीमपुर 24 नवम्बर , भैसदेही 25 नवम्बर शाहपुर 26 नवम्बर , घोड़ाडोगरी 27 नवम्बर प्रभात पट्टन 28 नवम्बर । बैठक में मुख्य रूप से बैतूल इकाई के अध्यक्ष विनय डोगरे, कोषाध्यक्ष राजेश पवांर, सचिव विक्रम दुबे, सहा. सचिव, श्री धमेन्द्र साहू, रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष श्री विकास अतुलकर एवं सुश्री किरण बारसे, श्री राकेश चक्रवर्ती साथ ही जिले अंतर्गत् मनरेगा में पदस्थ समस्त अधिकारी, कर्मचारी , उपयंत्री एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे।
सभी पदाधिकारियों ने असहयोग आंदोलन हेतु अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देकर सरकार द्वारा मनरेगा संघ की समस्त मांगों को पूरा न किए जाने तक असहयोग आंदोलन जारी रखने का आश्वासन दिया है।